पटना: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने दावा किया है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव बिहार के आरा विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे. रविवार (24 सितंबर) को केंद्रीय मंत्री राजकीय अतिथिशाला में पत्रकारों से बात कर रहे थे. आरके सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही इस बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे. पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कहां तक बेमेल गठबंधन कारगर होगा यह तो वक्त बताएगा.


पूर्व आईएएस अधिकारी सिंह ने 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बने. इससे पहले वह केंद्रीय गृह सचिव थे. उन्होंने 2019 में फिर से उसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री बने रहे, लेकिन इस बार 2024 में चर्चा है कि भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह भाजपा के टिकट पर आरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.


आरके सिंह बोले- मुझे राज्यपाल का पद नहीं मिलने वाला


आरके सिंह ने कहा, "कोई और मेरे लिए निर्णय कैसे ले सकता है? मैं अपने लिए खुद निर्णय लूंगा. यदि कोई मेरे बारे में किसी राज्य का राज्यपाल बनने की अफवाह फैलाता है, तो मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मुझे राज्यपाल का पद नहीं मिलने वाला है. 'मैं यहां हूं और आरा निर्वाचन क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.''


पत्रकारों से बातचीत में एनडीए के खिलाफ 2024 के लिए तैयारी कर रहे इंडिया गठबंधन पर भी आरके सिंह ने हमला बोला. कहा कि विपक्ष की सभी पार्टियों के बीच सीटों को लेकर ही सिरफुटौव्वल की स्थिति है. कोई एक-दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है. पहले जेडीयू नेता को संयोजक बनाया जाना था. अब चार-पांच संयोजक बनाने की बात हो रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम ऊर्जा के क्षेत्र में सरप्लस उत्पादन कर रहे हैं.


इनपुट: आईएएनएस से भी


यह भी पढ़ें- Bihar Niyojit Teachers: विजय सिन्हा ने नियोजित शिक्षकों के मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, कहा- चुप्पी रहस्यमयी है