गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पिडासिन गांव में कर्मा पूजा से पहले रविवार को बड़ा हादसा हो गया. गांव की तीन बच्चियां निरंजना नदी में नहाने के दौरान डूब (Gaya News) गईं, जिसमें एक को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा निकाल लिया गया, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं, दो लापता बच्चियों की तलाश नदी में जारी है. 16 वर्षीय सनम कुमार और सात वर्षीय रीमा कुमारी दोनों लापता है. आठ वर्षीय नंदनी कुमारी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


कर्मा पूजा को लेकर गई थी नदी में नहाने


कर्मा पूजा सोमवार को है. अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए कर्मा पूजा की जाती है. पूजा को लेकर आज नदी में नहाने महिलाएं के साथ बच्चियां भी गई थीं. बच्चियों की डूबने घटना की जानकारी मिलते ही डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. कर्मा पूजा को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल था लेकिन अचानक गमगीन में बदल गया है.


गांव में पसरा मातम का माहौल


मृतका के पिता मांझी ने बताया कि गांव की 10-12 लड़कियां नदी में नहाने गई थीं. नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे डूबने लगी. नंदनी को डूबते देख दोनों बच्चियां शोर मचाने लगी. शोर सुन स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े और नदी में कूद गए. किसी तरह एक बच्ची को निकाला गया, लेकन उसकी मौत हो गई. वहीं, तीनों बच्चियां पिडासीन गांव के करहारा टोला की रहने वाली हैं. घटना के बाद गांव में मातम और सन्नाटा पसरा है. 


एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी


इस घटना को लेकर थाना प्रभारी आलोक ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद डोभी पुलिस लापता बच्चियों की तलाश में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का सहयोग ले रही है. मृतक बच्ची की पहचान आठ वर्षीय संजू मांझी के रूप में हुई है, जबकि सनम कुमारी (16) और रीमा कुमारी (सात) लापता हैं. उनकी तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, दो की गई आंखों की रोशनी, पीड़ित ने बताया सेवन किया था शराब