Giriraj Singh News: केंद्र की ओर से जाति जनगणना कराने के ऐलान के बाद से विपक्ष क्रेडिट ले रहा है. राजनीति के साथ बयानबाजी जारी है. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया है. गुरुवार (01 मई, 2025) को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव ने आरक्षण को दबाया था. यही लालू यादव हैं जो कांग्रेस के पल्लू में पले थे. मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया. मंडल कमीशन के नाम पर राज किया था. धन्य हैं नरेंद्र मोदी जिन्होंने लालू यादव और कांग्रेस के वर्षों के पाप को धोने का काम किया.

Continues below advertisement

'नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं'

केंद्रीय मंत्री पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस सवाल पर कि जाति जनगणना के फैसले के बाद तेजस्वी यादव पटाखा फोड़ रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "हां… क्योंकि पटाखा नहीं फोड़ेंगे तो और क्या करेंगे? ये नरेंद्र मोदी हैं जिसने ओबीसी को सरकारी कानून के तहत मजबूत किया. यही नरेंद्र मोदी जी हैं, जो गरीब सवर्ण है उसको भी आरक्षण दिया. नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कोर्ट में जाकर उठ-बैठ करें." 

Continues below advertisement

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव क्रेडिट ले रहे हैं. इस सवाल पर कहा, "अपने मन मिया मिट्ठू बनें न, कांग्रेस क्या कहेगी... जिस कांग्रेस ने सामाजिक आरक्षण का, सामाजिक समरसता का, जीवन भर विरोध किया, नेहरू ने किया, काका कालेलकर को वापस लिया. एक्शन नहीं लिया. इंदिरा जी ने नहीं लिया. मंडल कमीशन आयोग को ठंडे बस्ते में डाला. राजीव गांधी ने डाला. लालू यादव उनके साथ थे ये भी डाले."

दूसरी ओर गिरिराज सिंह ने जाति जनगणना को एतिहासिक फैसला बताया. कहा कि नरेंद्र मोदी का 'सबका साथ, सबका विकास', सामाजिक समरसता का जो सिद्धांत है उसको जमीन पर उतारने का काम किया है. अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने बड़ी-बड़ी चीजें कीं.

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बीच जाति जनगणना कराने के ऐलान पर आया JDU का बयान, 'पाकिस्तान को…'