Caste Census in Bihar: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश की नजर केंद्र सरकार की ओर है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है. क्या एक्शन लिया जाता है. इस बीच केंद्र सरकार के जाति जनगणना के फैसले से विपक्ष टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहा है. इन सब पर जेडीयू की प्रतिक्रिया आई है. गुरुवार (01 मई, 2025) को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि टाइमिंग पर विपक्ष को सवाल नहीं उठाना चाहिए. 

राजीव रंजन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जातीय जनगणना कराने के निर्णय को बिहार चुनाव से भी जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. बिहार में नीतीश कुमार खुद से जातीय सर्वे करा चुके हैं.

'बिहार के फैसले को देश के स्तर पर अपनाया गया'

दूसरी ओर जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने खुद से जातीय सर्वे कराया जिसके कारण देश भर में जाति जनगणना की जमीन तैयार हुई. बिहार के फैसले को देश के स्तर पर अपनाया गया है. जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश हमेशा सक्रिय रहे हैं. 1994 में संसद में अपने भाषण में नीतीश ने इसकी मांग की थी. बतौर सीएम नीतीश ने सभी वर्गों के सशक्तीकरण के लिए काम किया. 

पीएम मोदी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब: राजीव

राजीव रंजन ने कहा कि पीएम मोदी ने देश भर में जातीय जनगणना कराने का निर्णय लेकर विपक्ष को करारा जवाब दिया है. जब जब विपक्ष सत्ता में रहा जातीय जनगणना नहीं कराई गई. सिर्फ उसके नाम पर सियासत हुई. 

बता दें जातीय गणना कराने के निर्णय को बिहार चुनाव के नजरिए से बहुत बड़ा दांव माना जा रहा है. बिहार चुनाव में महागठबंधन इसे ही सबसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में था. 

यह भी पढ़ें- Caste Census: जाति जनगणना पर बिहार में पोस्टर वार, RJD ने केंद्र सरकार को किया चैलेंज, 'नीयत साफ है तो…'