Anant Singh News: बिहार में इस साल (2025) के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. राजनीतिक दलों के नेता एक तरफ जहां तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह निश्चिंत हैं. बीते बुधवार (30 अप्रैल, 2025) को वे अपने गांव लदमा में थे. एक दिन की पैरोल पर वे बेऊर जेल से बाहर आए थे. रिश्ते में लगने वाली उनकी पोती की शादी थी. इस मौके पर उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. 

इस सवाल पर कि उम्मीद है कि चुनाव के पहले आप जेल से बाहर आ जाएंगे? इस पर अनंत सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि 10-20 दिन में ही आ जाएंगे. हाईकोर्ट में मामला है. एक और सवाल पर कि विधानसभा चुनाव होने वाला है तो टिकट क्या जेडीयू से लेंगे? इस पर बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि टिकट के लिए हमको क्या पूछना है? इस दौरान उनसे कुछ और भी सवाल पूछे गए लेकिन उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया. कहा कि शादी का माहौल है तो शादी की बात की जाए.

अनंत सिंह ने क्यों दिया इस तरह का बयान?

बता दें कि अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी मोकामा से विधायक हैं. उनसे पहले अनंत सिंह ही विधायक थे. जब वे जेल गए और उनकी सदस्यता रद्द हुई तो उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी को जीत मिल गई. बाहुबली अनंत सिंह का उनके इलाके में इतना दबदबा है कि वह बिना किसी पार्टी के समर्थन के भी जीत की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि उन्होंने इस तरह का बयान दिया कि किसी पार्टी से टिकट की जरूरत नहीं है.

किस मामले मे जेल में बंद हैं बाहुबली अनंत सिंह?

गौरतलब हो कि इसी साल जनवरी के महीने में अनंत सिंह जेल गए थे. मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में दो पक्ष सोनू-मोनू गैंग और अनंत सिंह के समर्थकों में गोलीबारी हुई थी. इस मामले में उन पर पचमहला थाने में केस हुआ था. दावा किया गया था कि 100 राउंड से अधिक गोलीबारी की गई है. सोनू को गिरफ्तार किया गया था. बाद में अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया था. अनंत सिंह के सरेंडर करने के बाद जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था. अब उन्होंने दावा किया है कि 10-20 दिन में बाहर आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- जाति जनगणना: RJD ने क्रेडिट लेकर मनाया जश्न तो भड़की JDU, बात सुनकर तमतमा जाएंगे तेजस्वी यादव