पटना: देश विरोधी गतिविधियों में नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान फुलवारी शरीफ से इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पहले अखलाक नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईसोपुर नहर के पास से एक संदिग्ध मरगूब अहमद दानिश को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए फुलवारी शरीफ थाने लाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.


बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा किया है. फुलवारी शरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की आड़ में आतंक की फैक्ट्री चल रही थी. यहां लोगों को हथियार चलाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ स्थित नया टोला में पीएफआई के कार्यालय में छापेमारी की औक मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया. इसके बाद से ही मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं.


इस मामले में सबसे पहले बुधवार को फुलवारी शरीफ से दो संदिग्‍ध लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने दोनों को नया टोला से दबोचा था. बताया जा रहा है कि इसमें से एक सीआईएमआई आतंकी संगठन का सदस्‍य रह चुका है, जबकि दूसरा झारखंड पुलिस से सब इंस्‍पेक्‍टर के पद से सेवानिवृत्‍त है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित विदेशी दस्‍तावेज भी बरामद किए हैं. वहीं, गुरुवार को इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में कुछ 26 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है, जिसमें से अब तक पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है.


पुलिस ने जारी किया है 26 आरोपियों की लिस्ट



  1. अतहर परवेज, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड SI और गुलिस्तान मुहल्ला, फुलवारी शरीफ पटना के निवासी.

  2. मो. जलालुद्दीन (मकान मालिक), नया टोला, फुलवारी शरीफ, पटना.

  3. शमीम अख्तर, खासगंज, सोहसराय, नालंदा.

  4. महबुबूर रहमान, न्यू अजिमाबाद कॉलोनी, सुल्तानगंज, पटना.

  5. इम्तियाज दाउदी, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

  6. महबूब आलम, नूर मस्जिद शरीफ कॉलोनी, सुल्तानगंज और स्वामी पटना मशीन टूल्स, एग्जीविशन रोड, पटना.

  7. खलीकुर जमा, गोनपुरा, फुलवारी शरीफ, पटना.

  8. मो. अमीन आलम, फुलवारी शरीफ के गोनपुरा में स्थित टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के कर्मचारी हैं.

  9. जिशान अहमद, मिल्लत कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

  10. मंजर परवेज, गुलिस्ता, फुलवारी शरीफ, पटना.

  11. अरमान मलिक, अलबा कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना.

  12. रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली.

  13. रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण.

  14. सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा, सिंगवारा, दरभंगा.

  15. मो. मुश्तिकिन, सकरपुर, सिंघवारा, दरभंगा.

  16. नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा.

  17. तौसिफ आलम, मकिया, बेनीपट्‌टी, मधुबनी.

  18. महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी, रामपुर बंशीबारी, हसनगंज, कटिहार.

  19. एहसान परवेज उर्फ एहसान इंजीनियर, अरतीया, जोकीहाट, अररिया.

  20. मो. सलमान, वर्तमान पता पटना में सब्जीबाग स्थित PFI का ऑफिस, मूल निवासी मधुबनी का.

  21. मो. रसलान, PFI का राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य सह बिहार-बंगाल क्षेत्रिय समिति का सचिव.

  22. मो. रियाज उर्फ रियाज उर्फ रियाज फरंगीपेट, PFI के राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और SDPI के बिहार प्रभारी हैं दक्षिण कन्नड़, बनतवाल.

  23. मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और मधुबनी के लदनियां का रहने वाला.

  24. मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम, गौरीहार खलीक नगर, मुजफ्फरपुर.

  25. अब्दुर रहमान, कठोतियां जगदीशपुर, कटिहार (शरीफगंज में याह्या पब्लिक स्कूल के संचालक हैं.

  26. परवेज आलम उर्फ अरशद अली, रूदलपुर जलालपुर, सारण (PFI में राज्य कमेटी सदस्य) है.


ये भी पढ़ें- Success Story: बिहार की 2 बहनों ने किया कमाल, एक साथ बनीं दारोगा, आलू बेचने वाला पिता खुशी में बांट रहा लड्डू


ये भी पढ़ें- Exclusive: पटना SSP की पहली प्रतिक्रिया, PFI की तुलना आरएसएस से क्यों की? abp न्यूज को बताया कारण