सुपौलः पांच जुलाई को कर्णपुर चौक के पास हुए सड़क हादसे में कर्णपुर निवासी 25 वर्षीय युवक कैलाश मुखिया जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान पटना में गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार की सुबह सुपौल-सहरसा मार्ग को जाम कर दिया. परिजन सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई. लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे.


परिजनों ने बताया कि कैलाश घर का इकलौता चिराग था. इकलौते चिराग के बुझ जाने से परेशान परिजनों ने मौत के बाद आक्रोश में शुक्रवार को मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि पांच जुलाई को अज्ञात वाहन चालक ने युवक को धक्का मार दिया था. हादसे में युवक घायल हो गया था. इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. कहा कि परिवहन विभाग प्रावधान के अनुसार जो भी सहायता राशि मिलती है वो दिलाई जाएगी.


यह भी पढ़ें- Anant Singh Update: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, RJD को लगा बड़ा झटका


दस दिन पहले हुई थी घटना


दरअसल, बीते पांच जुलाई को परसरमा बलहा मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 साल का कैलाश मुखिया बुरी तरह जख्मी हो गए था. टक्कर मारने के बाद मौके से अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद जख्मी युवक को पहले सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखने के बाद डीएमसीएच रेफर किया गया. दरभंगा से फिर युवक को पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार की रात युवक की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें- Bihar News: PFI की RSS से तुलना पर भड़क गए सुशील कुमार मोदी, बताया- पटना SSP को अब क्या करना चाहिए