नवादा: जिले के पकरीबरावां की दो सगी बहनों ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन कर दिया है. रिजल्ट आने के बाद जैसे ही यह पता चला कि प्रिया और पूजा का चयन दारोगा के लिए हो गया है तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा. खुशी में पिता मदन साव जो आलू बेचते हैं वो अब लड्डू बांट रहे हैं. दोनों सगी बहनों ने दिन-रात मेहनत कर सफलता पाकर मिसाल कायम कर दिया है.


दोनों बहनों को मामा ने किया सहयोग


परीक्षा के समय कुछ महीनों के लिए दोनों बहनें अपने ननिहाल नवादा में रहकर तैयारी करने लगीं. दोनों बहनों ने ग़रीबी को काफी नजदीक से देखी है इसलिए वह घर पर ही रहकर दिन-रात मेहनत करने लगीं जिसके बाद यह सफलता मिली है. दोनों बहनों ने यह भी बताया कि इसके पीछे उनके मामा टिंकू साव का भी काफी सहयोग रहा. उन्होंने इस पद पर जाने के लिए हमेशा प्रेरित किया था.



यह भी पढ़ें- Anant Singh Update: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, RJD को लगा बड़ा झटका


प्रिया कुमारी ने 2013 में प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय पकरीबरावां से मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसे 77 प्रतिशत मिला. दूसरी बहन पूजा कुमारी ने वर्ष 2014 में हाई स्कूल पकरीबरावां से मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसे 66 प्रतिशत अंक मिला. दोनों बहनों ने कृषक कॉलेज धेवधा, पकरीबरावां से इंटर और ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की है. पूजा ने पहली बार में ही सफलता हासिल की है जबकि बड़ी बहन प्रिया को दूसरी बार में यह सफलता मिली है.



बधाई देने वालों का लगा रहा तांता


दो सगी बहनों का दारोगा में रिजल्ट आते ही सगे-संबंधियों के साथ-साथ मित्रों का तांता गुरुवार को लगा रहा. जैसे ही खबर आई की फुटपाथ पर आलू बेचने वाले की एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियां दारोगा बनने जा रही हैं तो लोग घर पहुंचकर बधाई देने लगे. लोग पिता-पुत्री का मुंह मीठा करवाने लगे. पिता ने भी मिठाई खिलाई.


यह भी पढ़ें- Simultala Awasiya Vidyalaya Admission: आज से करें ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा और एडमिशन की जानकारी देखें