पटना: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amrendra Pratap Singh) ने दावा किया है कि कृषि कानून जो अभी वापस लिया गया है, उसे आने वाले समय में फिर से लागू किया जाएगा. उनका कहना है कि कृषि कानून का पुनर्जन्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विशाल हृदय और विराट व्यक्तित्व है. वो जल्द ही किसानों के छोटे समूह को समझाने में सफल होंगे. कुछ किसान ही कानून से नाखुश थे. बाकी ने सहर्ष कानून को स्वीकार किया था. ऐसे में जो नाखुश थे, उन्हें समझाने का प्रयास होगा.


बिहार के किसान थे खुश


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " हमने देखा कि बिहार के किसानों ने कानून का स्वागत किया है. कानून के विरोध विपक्ष के नेता सड़क पर उतरे थे, लेकिन किसान को वो कहां सड़क पर उतार पाए. किसानों ने आगे बढ़कर इसका समर्थन किया. ऐसे में बिहार के किसान आज भी इस उम्मीद में हैं कि इस कानून पर फिर से चर्चा होगी और इसे फिर से लागू किया जाएगा. इस कानून से व्यापक स्तर पर किसानों को फायदा मिलेगा. "


Bihar News: जज पिटाई मामले में सामने आया पुलिस का पक्ष, BPA अध्यक्ष ने कहा- ADJ ने पहले छोड़ा था हाथ, जवानों को दी थी गाली


बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते साल लागू किए गए तीनों कृषि कानून को वापस लेने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने खुद देश को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद देश भर के किसानों में खुशी की लहर है. लगभग एक साल से आंदोलन पर बैठे किसान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रतिक्रिया दी है. 


मुख्यमंत्री ने कही ये बात


पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, " ये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय और केंद्र सरकार ने इसे लाया और पार्लियामेंट में पास किया. तीन कानून बनाया. अब प्रधानमंत्री ने खुद ही घोषणा कर दी है कि अगले सेशन में हम इसे विड्रॉ करेंगे. ये निर्णय तो उन्हीं का है. इस मामले में कोई प्रतिक्रिया तो हो ही नहीं सकती है. उन्होंने खुद ही सब विस्तार से कह दिया कि हमने कोशिश की, कुछ लोग समझे ही नहीं. सब चीज तो उन्होंने स्पष्ट ही कह दिया. इस पर हम लोगों की क्या प्रतिक्रिया हो सकती है इसपर."



यह भी पढ़ें -


बिहार: जज पिटाई मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट, गृह सचिव समेत चार अधिकारियों को नोटिस जारी, 29 नवंबर को होगी सुनवाई


बिहार में अब ऑटोमेटिक मशीन से होगी व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस की जांच, सभी जिलों में खोले जाएंगे टेस्टिंग स्टेशन