पटना: पटना नगर निगम क्षेत्र के 4300 दैनिक सफाई कर्मियों को वेतन वृद्धि की सौगात दी जाएगी. सफाई कर्मियों की मांग पर गुरुवार को महापौर की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नगर आयुक्त और स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा दैनिक सफाई कर्मियों के वेतन वृद्धि, उनके स्वास्थ्य लाभ और हितों के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में महापौर सीता साहू, उप महापौर रजनी देवी, स्थायी समिति सदस्य श्वेता राय, स्मिता रानी, दीपा रानी खान, कावेरी देवी, मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, आशीष कुमार सिन्हा और नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे.


15 दिनों के अंदर दिया जाएगा प्रस्ताव

मालूम है कि 2018 में ही सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि की गई थी. इसके बाद से लगातार संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा वेतन वृद्धि की मांग की जा रही थी. ऐसे में विस्तृत चर्चा के बाद महापौर द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सफाईकर्मियों की मांग पर वेतन वृद्धि की जा रही है. इसके लिए महापौर की अध्यक्षता में कर्मचारी यूनियन के मनोनीत सदस्य और नगर निगम पदाधिकारी एवं स्थायी समिति के सदस्यों के साथ कमेटी का निर्माण किया जाएगा, जिसके द्वारा 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव दिया जाएगा.


बिहार: जज पिटाई मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट, गृह सचिव समेत चार अधिकारियों को नोटिस जारी, 29 नवंबर को होगी सुनवाई

कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय होगा. इसके साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि हड़ताल अवधि के दौरान कर्मचारियों का वेतन भी दिया जाएगा. इस अवधि को उपार्जित अवकाश में समायोजित किया जाएगा. मालूम हो कि  वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाईकर्मी कई बार हड़ताल पर जा चुके हैं. इस दौरान कई दिनों तक उन्होंने काम ठप रखा था. इस वजह से पटना में जगह-जगह पर कचरे का अंबार लग गया था.



यह भी पढ़ें -


बिहार में अब ऑटोमेटिक मशीन से होगी व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस की जांच, सभी जिलों में खोले जाएंगे टेस्टिंग स्टेशन


Bihar News: जज पिटाई मामले में सामने आया पुलिस का पक्ष, BPA अध्यक्ष ने कहा- ADJ ने पहले छोड़ा था हाथ, जवानों को दी थी गाली