Madhubani Samachar: मधुबनी जिले के मधवापुर (Madhwapur) प्रखंड के साहरघाट (Saharghat) निवासी कुशेश्वर सहनी के पुत्र राजू सहनी (Raju Sahni) ड्रीम 11 (Dream 11) में एक करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गए हैं. इसके साथ ही ड्रीम 11 में एक करोड़ की राशि जितने वाला वह तीसरा शख्स बन गया है. जीत के बाद उसके भाइयों ने करोड़पति बनने पर मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया. साथ ही उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.



लंबे वक्त से आजमा रहा था किस्मत
मधुबनी के मधवापुर प्रखंड साहरघाट निवासी राजू सहनी कई सालो के प्रयास के बाद ड्रीम 11 में एक करोड़ जीतने में सफल रहे. राजू सहनी ने शनिवार आठ अप्रैल 2023 को चेन्नई और मुंबई के बीच मैच में मुंबई की जीत पर 1 करोड़ का इनाम जीता. बेंगलुरु में राजू सहनी के सहकर्मी और उत्तर प्रदेश के रूम मेट राजा महतो ने बताया कि राजू हमेशा ड्रीम 11 में गेम पर पैसा लगाया करता था. इस बार भी उसने मैच में पैसा लगाया था और जीतने पर उसने सबसे पहले मुझे बताया. उसके बाद उसने घरवालों को भी इस बात की जानकारी दी.

खाते में आए 70 लाख
राजू सहनी ने बताया कि ड्रीम 11 में मैच लगाना भी दिमाग का खेल है. उन्होंने कहा कि बेहतर टीम लगाने का परिणाम आज सामने आया है. उसने बताया कि जीते हुए 1 करोड़ में से टैक्स की राशि काटकर बचे हुए 70 लाख रुपए उसके खाते में आ गए हैं.

माता-पिता पंजाब में करते हैं मजदूरी
गौरतलब है कि करोड़पति राजू सहनी के स्कूल की पढ़ाई मधुबनी में ही हुई है. ग्रेजुएट करने के बाद राजू बेंगलुरु में कोटक महिंद्रा में आईटी इंजीनियर (नेटवर्किंग) के पद पर कार्यरत है, जबकि उसके माता-पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं.

बधाई देने वालो का लगा तांता
मधुबनी के उसके घर पर दो भाई अपने बीवी-बच्चों के साथ रहते हैं. राजू सहनी के ड्रीम 11 में एक करोड़ जीतने के बाद मधुबनी में उसके भाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी. दरअसल, राजू के एक करोड़ जीतने की बात गांव में आग की तरह फैल गई और रविवार को सुबह से ही उसके गांव के घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा गया.

जिले के 3 लोगों ने जीती 1-1 करोड़ की राशि
आपको बता दें कि इससे पहले भी मधुबनी जिले के ही अशोक ठाकुर ने 25 सितंबर 2022 को आईपीएल के मैच में और साहरघाट के ही दूसरे युवक सानू कुमार ने भी तीन फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में ड्रीम इलेवन टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीता था. इसके साथ ही बीते सात महीने में जिले में 3 लोगों ने एक करोड़ की राशि जीती है.


ये भी पढ़ेंः Tejashwi on Iftar Party: 'सरकार रहे या नहीं रहे', आरजेडी की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव ने लोगों को दिया ये संदेश