धनबादः जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत मामले में जांच करने के लिए दिल्ली से सीबीआई की टीम पहुंच गई है. पहले दिन सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने कई पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाने के लिए केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लिया.


धनबाद थाना पहुंचकर सीबीआई की टीम ने ऑटो को देखा


गुरुवार की अहले सुबह सीबीआई की टीम धनबाद पहुंच गई थी. सुबह की किरण निकलने से पहले ही सीबीआई की स्पेशल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद धनबाद थाना पहुंचकर उस ऑटो को भी देखा जिसकी टक्कर से जज उत्तम आनंद की मौत हुई थी. इसके बाद सर्किट हाउस में घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से भी टीम ने जानकारी ली. बताया जा रहा है कि 20 सदस्यीय सीबीआई की टीम घटना से संबंधित सबूत जुटाएगी.


28 जुलाई को मॉर्निंग वॉक के दौरान ऑटो से हुई थी टक्कर


बीते 28 जुलाई को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर होने के बाद मौत हो गई थी. हत्या और दुर्घटना दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की प्रक्रिया चल रही है. मामले में झारखंड सरकार ने एसआईटी गठित कर जांच का जिम्मा सौंपा था. एसआईटी के बाद अब इस मामले को सीबीआई देख रही है.


(इनपुटः अमित कुमार सिन्हा)


यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ललन सिंह ने लगातार दूसरे दिन RJD को लताड़ा, युवाओं को फिर से दी यह सलाह


बिहारः पटना में उफनती गंगा में डूबे 2 युवक, SDRF की टीम पानी में कर रही दोनों की तलाश