पटनाः राजधानी पटना में बुधवार को एक कमरे से बुजुर्ग पति-पत्नी की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. मामला पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के लड्डू अखाड़ा का है. शव मिलने के बाद बेटा और बहू फरार है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दंपति की हत्या की गई है या आत्महत्या है इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हो सका है.


दोनों शव की पहचान 65 वर्षीय राजकुमार यादव और 60 वर्षीय मीना देवी के रूप में की गई है. बुधवार की सुबह दस बजे शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में दंपति के दामाद अमरजीत कुमार ने बताया कि उनके सास-सुसर की बेटे के साथ घरेलू विवाद था. उसके ससुर ने कहा था कि उन्हें घर में डर लगता है. इसलिए बराबर घर से बाहर रिश्तेदार के यहां आते-जाते थे.


शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा


घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दंपति की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. पुलिस ने पति-पत्नी के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.  


बेटे और बहू पर जा रही है शक की सुई     


इस मामले में आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सामान्य मौत लग रहा है. शक की सुई पुलिस बेटे और बहू की ओर इशारा कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के बाद बेटा और बहू फरार है इसलिए यह मामला संदेह के घेरे में है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः 4 दिन तक थाने में रखकर पुलिस ने युवक को पीटा, अस्पताल में मौत के बाद बांका में बवाल


बिहारः BJP का जिलाध्यक्ष पार्टी कार्यालय में खुलेआम पी रहा शराब, सोशल मीडिया पर Video Viral