मधुबनी: बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भाषण में अक्सर इसको लेकर अपनी पीठ थपथपाते हैं. हालांकि आए दिन बिहार में इसकी तस्करी हो रही है और शराब पीने का वीडियो सामने आते रहा है जिससे सरकार की किरकिरी बदस्तूर जारी है. बीते तीन-चार दिनों से मधुबनी से वायरल एक वीडियो ने एक बार फिर शराबबंदी कानून की पोल खोल दी है. एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


तीन-चार दिनों से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


दरअसल, सोशल मीडिया पर बीते तीन-चार दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक टेबल पर शराब की बोतल रखी गई है. इसके साथ ही तीन शख्स मौजूद हैं. शराब पीने के साथ सभी अंग्रेजी गाना सुन रहे हैं. शराब पीने वाले तीन शख्स में बीच में बैठा हुआ व्यक्ति बीजेपी के झंझारपुर इकाई का जिलाध्यक्ष है. जिलाध्यक्ष सियाराम साहू झंझारपुर पार्टी कार्यालय में ही बैठकर शराब पी रहे हैं. उनके साथ दो लोग और भी हैं जो इसमें साथ दे रहे हैं.


वायरल वीडियो की जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई


अब वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के झंझारपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सियाराम साहू ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. वहीं कुछ बोलने से इनकार कर दिया है. इस मामले पर झंझारपुर के डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि 3-4 दिन से यह मामला सोशल मीडिया के जरिए दिख रहा है. इसकी जांच कर रहे हैं. उनसे भी पूछताछ की जाएगी कि यह वीडियो कब का और कहां का मामला है. डीएसपी ने कहा कि जिस स्पॉट का यह मामला है उसका झंझारपुर के थाना प्रभारी ने स्थल निरीक्षण भी किया है. सत्यापन के बाद जो भी होगा उसके बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें- 


बिहारः 4 दिन तक थाने में रखकर पुलिस ने युवक को पीटा, अस्पताल में मौत के बाद बांका में बवाल