मुजफ्फरपुर: जिले के शाइन गांव में रविवार की सुबह करीब 4 बजे अपराधियों और पुलिस के बीच टकराव हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक अपराधी गंभीर रूप से घायल (Muzaffarpur News) हो गया, जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के साइन गांव में हुई है. जहां अपराधियों की तलाश में पहुंची पुलिस वैन पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक अपराधी घायल हो गया. 


होमगार्ड के जवान को मारी थी गोली


पुलिस की तरफ से भी जवाबी करवाई में कई राउंड फायरिंग की गई है, जिसमें एक गोली कुख्यात अपराधी को जा लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घायल अपराधी की शिनाख्त रंजन पटेल के रूप में हुई है, जो अपराध के कई मामलों में वांछित था. बता दें कि दो दिन पहले कांटी थाना क्षेत्र में हुए पीएनबी बैंक में लूट के प्रयास में इसी के द्वारा वहां उपस्थित होमगार्ड के जवान को गोली मारी गई थी.


कांटी थाना क्षेत्र में हुई थी बैंक लूट की घटना


वहीं, कांटी थाना क्षेत्र में हुए पीएनबी बैंक में लूट कांड के दौरान पुलिस की राइफल भी लूट ली गई थी. इसको पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, बैंक लूट के मामले में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस के द्वारा जारी है. घटना के संबंध में एसएसपी द्वारा विशेष जानकारी दी जाएगी. बता दें कि 23 फरवरी को इन अपराधियों द्वारा कांटी थाना क्षेत्र में ही पंजाब नेशनल बैंक लूटने का प्रयास किया गया था. जबकि बैंक में उपस्थित होमगार्ड के जवान के दिलेरी के कारण लूट की वारदात विफल हो गई थी.


इस दौरान अपराधियों ने लूट में विफल होने पर गार्ड को गोली मार दी थी. साथ ही उसकी राइफल को लूटने में सफल हो गए थे.


ये भी पढे़ं: Bihar News: CM नीतीश कुमार ने बेगूसराय को सौगात, सिमरिया धाम में करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण