मोतिहारी: जिले में केके पाठक (KK Pathak) के अधिकारी और शिक्षकों के बीच शनिवार को जमकर लात घूंसे (Motihari News) चले. मोतिहारी डायट रण क्षेत्र बन गया. मामला थाना पहुंचा. मोतिहारी डायट में नवनियुक्त शिक्षक योगदान देने पहुंचे थे. योगदान देने वाले शिक्षकों की भीड़ थी. इसी बीच शिक्षा विभाग के डीपीओ और योगदान देने आए शिक्षक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि डीपीओ कार्यालय के कर्मी और शिक्षकों के बीच लात घूंसे की नौबत आ गई. इस घटना के बाद डायट में हड़कंप मच गया. वहीं, अब इसका वीडियो वायरल हो गया है.


डायट बना रण क्षेत्र


मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी शहर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बीपीएससी पास शिक्षक सैकड़ों की संख्या में योगदान देने पहुंचे थे. इसी बीच योगदान ले रहे डीपीओ और शिक्षकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद डीपीओ कर्मी और शिक्षकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद डायट संस्थान कुछ समय के लिए रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. सूचना मिलने के बाद पर छतौनी की पुलिस मौके पर पहुंचकर मारपीट की घटना को शांत कराया और पिटाई हुए शिक्षकों को थाना ले गई.


शिक्षकों ने लगाया गंभीर आरोप


प्रत्यदर्शी महिला शिक्षक ने बताया कि जिले के मध्य विद्यालय कालू पाकर प्रखंड फेनहारा के प्रधानाध्यापक जो सक्षमता परीक्षा उतीर्ण होने के बाद डायट प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. जहां डीपीओ और डाटा ऑपरेटर कार्यालय जा रहे थे तभी प्रधानाध्यापक के शरीर से हल्का टच हो गया. इसके बाद डीपीओ और डाटा आपरेटर ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रधानाध्यापक को अपने हिरासत में ले लिया. डीपीओ ने पुलिस अभिरक्षा में भी दोबारा पिटाई शुरू कर दी.


वहीं, मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन न उठाने के कारण बात नहीं हो सकी. वहीं, योगदान देने आए शिक्षकों में रोष पूर्ण ने आरोप लगाया कि डीईओ के इशारे पर इस तरह की घटना हुई है.