बेगूसराय: मुख्यमंत्री ने शनिवार को बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम में 115 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सिमरिया धाम स्थल में विभिन्न योजनाओं का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. बता दें कि बेगूसराय के सिमरिया धाम को हरकी पौड़ी की तर्ज पर जल संसाधन विभाग की ओर से लगभग 115 करोड़ की लागत से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 550 मीटर में सीढ़ी घाट, चेंजिंग रूम, गंगा आरती स्थान, शौचालय, तीन मंजिला धर्मशाला, पार्किंग, पार्क, वॉच टावर सहित कल्पवास क्षेत्र को आधुनिक तरीके से बनाने का काम चल रहा है. 


बेगूसराय के लोगों में काफी है खुशी 


पिछले साल नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया गंगा धाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने कल्पवासियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरिया के कायाकल्प करने का निर्देश जल संसाधन मंत्री विभाग को दिया था. इसके बाद सिमरिया में युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य मार्च 23 मे शुरू किया गया. इसी सिलसिले मे आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शुरू किया गया. इससे बेगूसराय के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए.


विजय सिन्हा ने लालू यादव पर साधा निशाना


इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मिडिया से बात करते हुए कहां कि उत्तर बिहार ही नहीं पूरे बिहार के लिए काफी ऐतिहासिक महत्व रखता है. यह स्थान कल्पवास और कुंभ का महत्पूर्ण स्थान है. इसके विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यहां आए थे. वहीं, इस मौके पर विजय सिन्हा ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल का मौका मिला था पर कुछ नहीं कर पाए. वहीं, एनडीए ने सारे विकास के विजन और विकास की नींव को रखी जो आज फलित हो रहा है जो दिखाई पड़ रहा है. 


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: CM नीतीश से अलग होने पर नालंदा में तेजस्वी का छलका दर्द, कहा- हम तो उनको गार्जियन समझते हैं