RJD VIP Seat Sharing: 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) एक बार फिर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में किस्मत आजमा सकते हैं. एनडीए में भले उनकी बात नहीं बनी, लेकिन खबर है कि आरजेडी में उनकी डील फाइनल हो गई है. अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि एक तरफ आरजेडी से कांग्रेस की बात अटकी है तो दूसरी ओर विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने बाजी मार ली है. सूत्रों की मानें तो वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की तीन सीटों पर डील हो सकती है.


2019 में तीन सीट पर लड़े थे सहनी


दरअसल मुकेश सहनी खुद को सन ऑफ मल्लाह बताते हैं. बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने निषाद आरक्षण के लिए जोरशोर से मुद्दा भी उठाया है. इसी के तहत इस बार के लोकसभा चुनाव में वह बीजेपी से सीट भी मांग रहे थे, लेकिन वहां बात नहीं बनी तो अब वे महागठबंधन की ओर घूम गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने महागठबंधन से तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ा था. हालांकि किसी पर जीत नहीं हुई थी. इस बार फिर तीन सीटों पर बात बन सकती है.


इन तीनों सीटों पर लड़ सकती है वीआईपी


सूत्रों के अनुसार वीआईपी ने तीन सीटों की मांग की है. वीआईपी के एक नेता ने कहा कि बात पूरी हो गई है. एक-दो दिन में इसके बारे में घोषणा भी हो सकती है. दावा किया गया है कि जो तीन सीटें वीआईपी को मिल सकती हैं उनमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा और खगड़िया है.


बता दें कि 2019 में मुकेश सहनी की पार्टी ने मुजफ्फरपुर, खगड़िया और मधुबनी सीट पर चुनाव लड़ी थी. इस बार मधुबनी की जगह दरभंगा सीट दी जा सकती है. पिछली बार मुकेश सहनी ने खुद खगड़िया सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार किस सीट से लड़ेंगे औपचारिक घोषणा के बाद यह फाइनल हो सकता है.


कांग्रेस की आरजेडी में नहीं बन पा रही बात


उधर दूसरी ओर कांग्रेस-आरजेडी में सीटों को लेकर दो दिनों तक दिल्ली में मंथन के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो सकी. पूर्णिया सीट पर कांग्रेस से पप्पू यादव दावा कर रहे हैं जबकि आरजेडी ने बीमा भारती को इस सीट से चुनावी सिंबल दे दिया है. तीन अप्रैल को बीमा भारती नामांकन दाखिल करेंगी. पूर्णिया के साथ कटिहार और औरंगाबाद जैसी सीटें भी कांग्रेस मांग रही है लेकिन बात नहीं बन रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज (28 मार्च) आरजेडी-कांग्रेस में सीट शेयरिंग फाइनल हो सकती है.


यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बताया बड़ा भाई, कहा- '2024 में नहीं करेंगे 2019 वाली गलती'