Lok Sabha Chunav 2024: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) एनडीए में शामिल हो गए हैं. 2024 के चुनाव में एनडीए से उन्हें इस बार एक सीट दी गई है. उपेंद्र कुशवाहा खुद काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. क्या कुछ रणनीति होगी और लोकसभा चुनाव का क्या प्लान है इस पर बुधवार (27 मार्च) को उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की.


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2019 में हमसे बड़ी भूल हुई थी. उस भूल को हम इस बार 2024 में नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा सीट से हम पिछली बार भी चुनाव लड़े थे, इस बार भी लड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर इंडिया गठबंधन से कोई ना कोई प्रत्याशी होगा लेकिन एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी. पिछली बार हार का बड़ी वजह मेरी अपनी भूल थी. हमने दो जगह से चुनाव लड़ा था. काराकाट की जनता जो हम पर पूरा विश्वास करती है उन्हें कंफ्यूजन हो गया था कि हम किस सीट को रखेंगे. इसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा था.


नीतीश कुमार से मेरा पहले से अच्छा संबंध


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार को लेकर भावुक दिखे. उन्होंने कहा कि वह तो मेरे बड़े भाई हैं, इस कारण स्नेह हम पर हमेशा रखते हैं. नीतीश कुमार से मेरा बहुत पहले से अच्छा संबंध रहा है. अब तो एक ही गठबंधन में हम लोग हैं. अलग-अलग पार्टी भले हैं, लेकिन सब लोग एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. उनको हमेशा हमने बड़े भाई के रूप में माना है.


इस सवाल पर कि चुनाव में नीतीश कुमार क्या उपेंद्र कुशवाहा को सहयोग करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत... सवाल ही कहां पैदा होता है कि वह सहयोग नहीं करेंगे? एनडीए का जो भी उम्मीदवार जहां है सबके लिए सबका समर्थन है और विशेष रूप से नीतीश कुमार का तो राजनीति से अलग मेरा संबंध है. उस आधार से तो सोचना ही कहां है.


ऐसी चर्चा थी कि उपेंद्र कुशवाहा दो सीटों मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें एक सीट मिली. इस पर कहा कि हर पार्टी की इच्छा होती है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीट मिले. इस पर बात होती है, लेकिन वार्ता के बाद जब अंतिम फैसला हो जाता है तो उस पर किंतु परंतु नहीं होता है. अब तो हमारे लिए एक सीट नहीं सभी 40 सीट है और हम लोग को सभी 40 की 40 सीट पर जीत हासिल करनी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. 


यह भी पढ़ें- लालू यादव की दो बेटियों के चुनाव लड़ने पर प्रशांत किशोर का तंज, पिछले 30 साल का इतिहास बताया