Lok Sabha Elections 2024: बिहार में महागठबंधन के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर फंसे मामले को सुलझाने के लिए लालू यादव (Lalu Yadav) ने कांग्रेस (Congress) को फाइनल ऑफर दे दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी की तरफ से आठ सीटों का ऑफर है.


आरजेडी की ओर से कांग्रेस सासाराम, समस्तीपुर, पटना साहिब, भागलपुर, मुजफ्फरपुर/शिवहर, सुपौल, किशनगंज और पश्चिमी चंपारण की सीटों को लेने के लिए कहा गया है. उधर कांग्रेस कटिहार और पूर्णिया सीट के लिए आरजेडी पर दबाव बना रही है. अब देखना है कि क्या आज (26 मार्च) शाम की बैठक में दोनों दलों के बीच सहमति बन पाती है. बता दें कि कांग्रेस नौ से दस सीटें मांग रही है.


आज आरजेडी और कांग्रेस के बीच अहम बैठक


बताया जा रहा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे की तस्वीर आज साफ हो सकती है. सीट बंटवारे पर आज शाम कांग्रेस और आरजेडी के बीच अहम बैठक है. इस बैठक में सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है.


पूर्णिया सीट से पप्पू यादव हटने को तैयार नहीं


गौरतलब हो कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी पार्टी 'जाप' का कांग्रेस में विलय कर लिया है. वो पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. साफ कह दिया है कि वह किसी भी कीमत पर हटने को तैयार नहीं हैं. अब आरजेडी ने जिन आठ सीटों का ऑफर कांग्रेस को दिया है उसमें पूर्णिया का नाम ही नहीं है. ऐसे में सवाल है कि अगर पूर्णिया सीट आरजेडी नहीं देती है तो पप्पू यादव क्या करेंगे?


बता दें कि अभी तक महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और आरजेडी अपने करीब 10 प्रत्याशियों को सिंबल दे चुकी है. इसको लेकर एक तरफ जहां महागठबंधन में टेंशन है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी सवाल उठा रही है कि अब तक सीटों का बंटवारा क्यों नहीं हुआ?


यह भी पढ़ें- CPIM ने की खगड़िया लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा, संजय कुमार होंगे उम्मीदवार