Bihar 21 School Registration Canceled: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 21 अनुदानित हाई स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है. ये सारे स्कूल नवादा जिले के हैं. बीते सोमवार (25 मार्च) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. मान्यता रद्द होने के बाद स्कूलों में खलबली मच गई है.


बताया जाता है कि शिक्षा विभाग की ओर से जिले के अनुदानित स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य चीजों को लेकर जांच कराई गई थी. इसमें कई प्रकार की त्रुटियां मिलीं. जांच में खरा नहीं उतरने पर नवादा के 21 अनुदानित हाई स्कूलों की मान्यता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रद्द कर दी गई है.


इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का नाम बगल के सरकारी स्कूल में टैग कर दिया गया है. मान्यता रद्द होने वाले स्कूलों के सारे शैक्षणिक कार्य अब टैग किए गए स्कूल से संचालित होंगे. इस संबंध में बिहार बोर्ड ने डीईओ को पत्र भेजा है. इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के साथ ही उनका स्कूल कोड भी बिहार बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में वहां के सेंटअप वाले छात्र-छात्राओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसकी भी व्यवस्था की गई है. मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र निर्गत करने से परीक्षा समाप्ति तक इन हाई स्कूलों का यूजर आईडी और पासवर्ड काम करता रहेगा.


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के शैक्षणिक निदेशक के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इन हाई स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. अन्य स्कूलों से टैग कर मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश डीईओ को दिया गया है. मान्यता के लिए जांच करने गई टीम को स्कूल के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मियों की ओर से सहयोग नहीं करने के इन पर आरोप लगे हैं.


किस स्कूल को कहां किया गया टैग?


श्री जागेश्वर बालेश्वर उच्च विद्यालय ओरैना नवादा को इंटर विद्यालय समाय, मोमिन उच्च विद्यालय अंसार नगर को सत्येंद्र नारायण इंटर विद्यालय पार नवादा, उच्च विद्यालय केंदुआ को इंटर विद्यालय पकरिया, उच्च विद्यालय उपरामा भौआर को इंटर विद्यालय चंडीनामा, उच्च विद्यालय खाखरी को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय विश्वनाथपुर, माया प्रताप कन्या उच्च विद्यालय चंडीनामा को इंटर विद्यालय लाल बीघा, महावीर सिंह उच्च विद्यालय साम्बे को बापू इंटर विद्यालय कोचगांव, उच्च विद्यालय कुंभी को इंटर विद्यालय कुटरी, उच्च विद्यालय अपसढ़ को बीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज, आदित्य सिंह उच्च विद्यालय हिसुआ को इंटर विद्यालय हिसुआ से टैग किया गया है.


वहीं उच्च विद्यालय बजरा को डीएल इंटर विद्यालय हिसुआ, कन्या उच्च विद्यालय लौंद को इंटर विद्यालय लौंद, उच्च विद्यालय बररी बैजनाथपुर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेमजा भारत, उच्च विद्यालय रूपों को इंटर विद्यालय रोह, गीता सोना बालिका उच्च विद्यालय डुमरामा को इंटर विद्यालय डुमरामा, करू सिंह उच्च विद्यालय कुलना को इंटर विद्यालय अकबरपुर,सेठ महादेव साव उच्च विद्यालय दरावां को इंटर विद्यालय कौआकोल में टैग किया गया है. इसी तरह उच्च विद्यालय दोसूत, किसान उच्च विद्यालय अंधरवारी, उच्च विद्यालय तेलारी, केशव उच्च विद्यालय बेल्ढा की मान्यता रद्द कर दूसरे स्कूलों में टैग किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Training: प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने वाले बिहार के शिक्षक ध्यान दें, वेतन काटने का आदेश जारी