Arrah Firing: आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में सोमवार (25 मार्च) की रात एक दुकानदार को युवकों से पैसा मांगना महंगा पड़ गया. तीन युवकों ने रात के तीन बजे दुकान खुलवाई और गुटखा लेने के बाद जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उस पर गोली चला दी. गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया.


एक गोली सीने और एक पेट में लगी


जख्मी व्यक्ति को एक गोली दाहिने साइड सीने में और दूसरी गोली पीठ में लगी है. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी दुकानदार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन पटना ना ले जाकर आरा में ही एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. जख्मी किराना दुकानदार की पहचान लहंग डुमरिया गांव के रहने वाले विजय साह (55 साल) के रूप में की गई है. घर में ही दुकान है.


दरवाजा खटखटाकर खुलवाई थी दुकान


इस पूरे मामले में दुकानदार विजय साह ने बताया कि वह घर में ही किराना दुकान चलाते हैं. सोमवार की रात करीब तीन बजे तीन युवक उनकी दुकान पर पहुंचे. दरवाजा खटखटाया. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने गुटखा मांगा. गुटखा लेकर वे लोग जाने लगे. जब उनसे पैसा मांगा तो युवकों ने मना कर दिया. दोबारा पैसा मांगने पर उन्हें गोली मार दी और वे लोग भाग निकले.


सामान्य है अभी मरीज की स्थिति


जख्मी दुकानदार का इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक गोली पेट में और एक छाती में लगी है. ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है. अभी मरीज की स्थिति ठीक है. गोली लगने से फेफड़ा और बड़ी आंत को क्षति पहुंची है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें- Arrah News: एक साल पहले पिता की हत्या, अब बेटे के साथ उसके दोस्त को भी मारी गोली, आरा में सनसनी