पटनाः मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस सीट को लेकर एनडीए में बवाल मचा है. इसी सीट से बीजेपी लड़ने का दावा कर रही है तो वहीं मुकेश सहनी भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं. इधर, बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Harisbhushan Thakur Bachol) ने सोमवार को एक बार मुकेश सहनी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी के पास 74 सीट है और बोचहां को जीतकर 75 करना है. क्योंकि विपक्ष को 75 सीट है. 


हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मुकेश सहनी का चैप्टर क्लोज है. हमारे प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व के दिमाग में सबकुछ है. सही समय पर सही फैसला होगा. थोड़ा इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से टकराने गए थे तो जमानत भी नहीं बचा पाए. उनका इलाज हो गया है. ऐसा हुआ है कि मछली की तरह फड़फड़ कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी का सोनिया पर निशाना, 'कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं'


बीजेपी सीट देने को तैयार नहीं
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी हर हाल में इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. हालांकि बीजेपी यह सीट उनको देने को तैयार नहीं है. दरअसल, सहनी बीजेपी के मना करने के बावजूद यूपी में 53 सीटों पर लड़े थे और योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे थे. इस वजह से बीजेपी उनसे नाराज है. बता दें कि इस सीट से पहले वीआईपी का ही विधायक था. इसी बात को लेकर सहनी का कहना है कि वो इस सीट से लड़ेंगे.


गौरतलब है कि बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. बिहार एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) के निधन के बाद सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव होना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Land Registry: बिहार में जमीन से जुड़ी बड़ी खबर, अब एक दिन में हो जाएगा ये काम, केके पाठक के इस आदेश को जान लें