पटनाः देश में अलग-अलग जगहों पर होली मिलन समारोह (Holi 2022) का दौर जारी है. ऐसे में भला बिहार कैसे पीछे रह सकता है. रविवार को बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha Holi Milan Samaroh) के पटना स्थित आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) और अन्य कलाकार रंग बनाने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में जैसे ही पवन सिंह ने एक गीत गाया तो भीड़ बेकाबू हो गई. 'सड़िया करिया ले ले अइह...' गाते ही उपस्थित लोग खुद को रोक नहीं पाए और अपनी जगह पर ही नाचने लगे.


बता दें कि हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत हुई है. खासकर यूपी में इस बार रिकॉर्ड टूटा है. ऐसे में होली मिलन समारोह का रंग दोगुना हो गया. कार्यक्रम में जुटे भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. पुरुष के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताओं की भी भीड़ दिखी. 






समारोह में हुई फूलों की बरसात
होली मिलन समारोह के मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने फूलों की होली खेली. इस दौरान पवन सिंह को भी फूलों से नहला दिया गया. मौके पर मौजूद नेता और कार्यकर्ताओं में खूब जोश दिखा. कार्यक्रम में मौजूद लोग होली के रंग में डूबे दिखे. पूरा नजारा देखने के लायक था.


कार्यक्रम में पवन सिंह के अलावा अभिनेत्री स्मृति सिन्हा, गायत्री अनुपमा यादव ने भी अपने सुर से समारोह में जान डाले. इस मौके पर पटना जिला के हजारों बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य जिलों से पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आनंद लिया. इसके अलावा राज्य के कई वरिष्ठ नेता भी इस होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें-


Bihar Land Registry: बिहार में जमीन से जुड़ी बड़ी खबर, अब एक दिन में हो जाएगा ये काम, केके पाठक के इस आदेश को जान लें


सुशील कुमार मोदी का सोनिया पर निशाना, 'कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं'