पटनाः बिहार में जमीन से जुड़ा कोई काम करने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को भी पढ़ लें. जो काम पांच दिन में होता था अब एक दिन में ही हो जाएगा. दरअसल, जमीन रजिस्ट्री (Land Registry) को लेकर बिहार में एक बड़ा आदेश जारी किया गया है. अब जमीन रजिस्ट्री कराने पर दस्तावेज उसी दिन शाम तक मिल जाएगा. यानी एक ही दिन में आपकी जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी. सभी जिलों के निबंधन कार्यालय को नए आदेश को अविलंब लागू कराने के लिए कहा है.


लोक सेवा गांरटी कानून के तहत आवेदन भी नहीं
बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. बता दें कि पहले लोक सेवा गारंटी कानून की समय-सीमा के तहत पांच दिनों तक इस काम के लिए इंतजार करना पड़ता था. इससे अब लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. आपको जमीन रजिस्ट्री के बाद दस्तावेज वापसी के लिए लोक सेवा गांरटी कानून के तहत आवेदन भी नहीं करना होगा. 


एक नजर में जानें मुख्य बातें



  • एक ही दिन में जमीन की रजिस्ट्री हो जाएगी.

  • सेवा गारंटी के तहत आवेदन भरने में लगने वाला डेढ़ घंटे का समय बचेगा.

  • दस्तावेजों के निबंधन, निस्तारण, दस्तावेजों की वापसी, खोज एवं प्रतिलिपि और ऋण अवभार प्रमाण-पत्र देने के लिए भी एक दिन की समय-सीमा का पालन होगा.

  • सभी जिलों के निबंधन कार्यालय को नए आदेश को अविलंब लागू कराने के लिए कहा है.

  • अपर मुख्य सचिव ने लोक सेवा गारंटी कानून के तहत आवेदन की बाध्यता खत्म करने के लिए कहा है.


यह भी पढ़ें- सुशील कुमार मोदी का सोनिया पर निशाना, 'कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं'


जारी किए गए आदेश में क्या है?
पत्र में कहा गया है कि जमीन की रजिस्ट्री के दिन ही दस्तावेज देना है. अगर किसी कारण उसी दिन दस्तावेज नहीं मिल पाता है या कोई व्यक्ति इसके लिए दफ्तर का चक्कर काटने में परेशान हो जाता है, तो ऐसे व्यक्ति के लिए लोकसेवा गारंटी कानून का सहारा लेना उचित रहेगा. लोकसेवा गारंटी कानून के तहत भले ही पांच दिन की समय-सीमा दी गई है, लेकिन बिहार निबंधन नियमावली में उस दिन दस्तावेज उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है.


यह भी पढ़ें- पढ़ें अच्छी खबरः पटना IIT ने दी सूटकेस इन्वर्टर की सौगात, देश में पहली बार विकसित, जानें कब से होगा बाजार में उपलब्ध