पटनाः हाल ही में पांच राज्य में चुनाव हुए चुनाव के परिणाम आए थे. इसमें कांग्रेस की बुरी तरह से हार हुई थी. चार राज्यों में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने धुआंधार जीत दर्ज की. इधर, चुनाव के बाद इस तरह के परिणाम आने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बयान जारी कर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेसियों को आड़े हाथों लिया और तंज कसा. 

Continues below advertisement

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभाओं के चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद भी कांग्रेसियों में हिम्मत नहीं है कि वे पार्टी को गांधी परिवार से मुक्त करने की आवाज उठाएं. एक और राज्य कांग्रेस-मुक्त हो गया और अगले चुनाव में राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा. सुशील मोदी ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी में खुद को कांग्रेस का चेहरा बताया था और "मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं" के नारे के साथ महिलाओं को भरमाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें केवल दो सीटें दीं.

यह भी पढ़ें- बिहार में टूट के कगार पर NDA! मुकेश सहनी ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा तो एमएलसी चुनाव में JDU को 'फुल सपोर्ट'

Continues below advertisement

कांग्रेस के किसी नेता ने नहीं मांगा इस्तीफा: सुशील मोदीइधर, कांग्रेस की इस तरह से हार पर सुशील कुमार मोदी ने भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने महासचिव पद से उनका इस्तीफा नहीं मांगा. घोर परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी कई साल से हार पर आत्मचिंतन का केवल नाटक कर रही है. सोनिया गांधी कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष हैं, वर्षों से कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं और राहुल गांधी डीफैक्टो सुप्रीमो की तरह काम कर रहे हैं. कांग्रेसियों ने आंतरिक लोकतंत्र और पार्टी बचाने की इच्छा शक्ति तक खो दी है. 

यह भी पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: बंगाल की CM ममता बनर्जी को 'बिहारी बाबू' पर 'भरोसा', आसनसोल से बनाया TMC का उम्मीदवार