दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को प्रदेश के दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने फुहिया स्थित बायां तटबंध के चार किलोमीटर में निर्माण कार्य के कार्यारंभ का हवाई सर्वेक्षण किया. सर्वेक्षण के बाद उन्होंने कुशेश्वरस्थान प्रखंड के पास नंदकिशोर उच्च विद्यालय, सतीघाट में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान के चौर के पूरे इलाके का मैंने हवाई सर्वेक्षण किया. यहां के चौर में अत्यधिक वर्षापात से पानी का जल जमाव के समस्या को लेकर जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों के साथ जो समाधान का सुझाव दिया है, उसमें पहला काम आज हमने शुरू कर दिया है.


एम्स के संबंध में कही ये बात


उन्होंने कहा कि इस काम को अगले बाढ़ आने से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने जिले में प्रस्तावित एम्स के मुद्दे पर कहा, " मैं जहां-जहां जाता था, वहां के लोग एम्स की मांग करते थे. लेकिन मैंने सभी जगह स्पष्ट कर दिया था कि पटना में पहला और दरभंगा में दूसरा मेडिकल कॉलेज बना था. उसी तर्ज पर पटना में पहला एम्स बना तो दूसरा दरभंगा में ही बनेगा."


Year Ender 2021: खेसारी के भोजपुरी गाने में बादशाह ने किया रैप, इस साल खूब वायरल हुई ये वीडियो


मुख्यमंत्री ने बताया, " हमने डीएमसीएच को ही एम्स में अपग्रेड करने का सुझाव दिया था, जिसे तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार भी कर लिया. लेकिन बाद में कहा गया कि नए सिरे से एम्स बनेगा." डीएमसीएच के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएमसीएच का पुनर्गठन और विस्तार किया जाएगा.


मंत्री संजय झा ने कही ये बात


इधर, कार्यक्रम के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बाढ़ के स्थायी समाधान और जल निकासी के लिए जल संसाधन विभाग ने आठ चैनल का पहचान किया और मुख्यमंत्री ने आज एक चैनज के खुदाई के काम का शुभारंभ किया है. शेष सभी चैनल का काम अप्रैल 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा." 


यह भी पढ़ें -


In Pics: परिवार को एक डोर में बांध रहीं रेचल, दूर-दूर रहने वाले तेज प्रताप पटना आते ही पहुंचे घर, मामा-मामी भी थे साथ


Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती