रोहतासः बिहार के सासाराम में एक मां अपने बेटे से इस कदर परेशान हो गई कि वह अपनी पीड़ा सुनाते-सुनाते रोने लगी. कहने लगी कि उसका बेटा इतना नशा करता है, शराब पीता है कि वह परेशान हो गई है. इतने उसके पास पैसे नहीं हैं कि वह रोज पीने के लिए दे. वह चाहती है कि उसका बेटा सुधर जाए इसलिए इसे पुलिस-प्रशासन नशा मुक्ति केंद्र में ले जाए. मामला सासाराम के कबीरगंज का है.


बताया जाता है कि कबीरगंज के रहने वाले भगवान सिंह का बेटा कृष्ण कुमार अक्सर शराब के नशे में घर में मारपीट और तोड़फोड़ करता है. उसकी इस हरकत से उसकी मां चंद्रमुनी कुंवर और पत्नी परेशान हैं. मां ने कहा कि दो दिन पहले वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इसलिए मजबूरन उसे बांधकर रखना पड़ा है. पत्नी ने कहा कि पांच माह पहले ही शादी हुई है. शादी के बाद से वह देख रही कि शराब पीता है. इसके साथ ही अक्सर मारपीट भी करता है. परेशान होकर उसे जंजीर में बांधा गया है.



यह भी पढ़ें- Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती 


पुलिस से गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं


इधर, लोगों ने युवक पर नशे के लिए चोरी एवं छिनतई करने की भी बात कही. इस दौरान युवक ने यह माना कि उसे नशे की आदत है लेकिन चोरी या छिनतई नहीं करता है. मां चंद्रमुनी कुंवर ने आरोप लगाया कि बेटे की हरकत को लेकर उसने पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया. मां ने कहा कि वह अपने बेटे को सुधारना चाहती है. पुलिस-प्रशासन उसे किसी तरह नशा मुक्ति केंद्र में ले जाए ताकि उसका परिवार बर्बाद होने से बच जाए.



यह भी पढ़ें- Bihar News: आरजेडी के सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में लाया कार्य स्थगन प्रस्ताव, विशेष राज्य के दर्जे पर फिर से जोर