जमुई: बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) मंगलवार (20 फरवरी) को कैमरे पर भावुक हो गए. वह पत्रकारों से बात कर रहे थे. चार से पांच लाइन में उन्होंने ऐसी बात कही कि वे खुद ही भावुक हो गए. आंखों से आंसू छलक पड़े. चिराग ने कहा कि 10 सालों में उन वादों को मैंने धरातल पर उतारने का प्रयास किया है. जमुई की जनता ने जो प्यार दिया है यकीनन मेरे लिए भावुक क्षणों में से एक है. मुझे नहीं पता है कि आने वाले दिनों में मेरी पार्टी क्या फैसला करती है. मुझे कहां से चुनाव लड़ाती है. आज जिस तरीके से सबकी आंखों में आंसू थे. सब लोग रास्ता रोक रहे थे कि भैया जमुई को छोड़कर मत जाइएगा. मुझे लगता है सबसे बड़ी चीज मैंने ये कमाई है. 2019 से 2024 तक का रिश्ता यहां के लोगों के साथ मेरा एक बेटे के जैसा रहा. यह सब कहते हुए चिराग पासवान की आंखों में आंसू छलक पड़े.


40 की 40 सीटों पर किया जीत का दावा


पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने यह भी कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की एनडीए से जो उम्मीदें हैं वह पूरी होंगी. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत चल रही है. कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती है. चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वह एनडीए में बने रहेंगे. उनकी प्राथमिकता रहेगी कि एनडीए बिहार की 40 में से 40 लोकसभा की सीटें जीते.


इंडिया गठबंधन के टूट के बारे में पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, "अब इंडिया गठबंधन तो रहा नहीं, उनके जो सूत्रधार थे जिन्होंने इस एलायंस को बनाने का प्रयास किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वही इस गठबंधन से अलग हो गए हैं." चिराग ने कहा कि इंडिया गठबंधन का जो प्रमुख दल है कांग्रेस और उनके प्रमुख नेता राहुल गांधी जिस-जिस राज्य से गुजर रहे हैं वहां से वो गठबंधन को तोड़ने का ही काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग हो गए. बंगाल में ममता और यूपी में जयंत ने दूरियां बना ली.


इस सवाल पर कि नीतीश कुमार एनडीए में आ गए हैं. आपका क्या स्टैंड होगा? इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग गठबंधन में हैं और गठबंधन धर्म की मर्यादा कहती है कि गठबंधन आगे बढ़ाया जाए क्योंकि 400 सीट जीतने का जो लक्ष्य है उसको बढ़ाने का रास्ता बिहार से होते हुए जाएगा. दरअसल मंगलवार को 19.76 करोड़ रुपये की लागत से झाझा में बने केंद्रीय विद्यालय का पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस मौके पर जमुई सांसद चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: BJP विधायक ललन कुमार ने विधानसभा में उठाई मांग, कहा- 'रामविलास को मिले भारत रत्न'