Jan Vishwas Yatra News: बिहार के सीतामढ़ी में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का मंच टूट गया. हालांकि उस वक्त तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद नहीं थे. तेजस्वी यादव के वहां पहुंचने से पहले ही मंच गिर गई और अफरातफरी का माहौल बन गया. मंच जिस वक्त टूटा, उस समय कांग्रेस के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना बोल रहे थे. मंच को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश शुरू हुई, तब तक वो कार्यक्रम स्थल पर रथ से पहुंच गए. तेजस्वी यादव को मंच के बजाय रथ से ही भाषण देना पड़ा. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जनता के हक की लड़ाई के लिए यहां आए हैं.


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि यहां के लोगों के आशीर्वाद से ही 2015 और साल 2020 में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. मैं दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं और खुद भी दो बार डिप्टी सीएम रह चुका हूं. उन्हें कुछ नहीं चाहिए. हम जनता और बिहार की तरक्की चाहते हैं. बिहार में डिप्टी सीएम रहते हुए महज 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. ताकत मिलने पर कितने को नौकरी देंगे, सोचिए.






तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों गिनाई


तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जाति आधारित गणना कराया, आरक्षण 75 फीसदी तक किया, सेविका, आशा, विकास मित्र और टोला सेवक का मानदेय बढ़ाया. 4.50 लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाया. पुनौरा जानकी मंदिर के विकास को 72 करोड़ रूपये दिया था. जिले में 46 स्वास्थ्य उपकेंद्र बना है. रसलपुर में आरसीसी पुल के लिए 10 करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलाई थी. यादव ने लोगों से पटना में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब लालू प्रसाद यादव सीबीआई और ईडी से नहीं डरे तो हम उनके बेटे है, हम भी डरने वाले नहीं हैं.


'आरजेडी की लड़ाई सिर्फ बीजेपी से'


पूरे भाषण के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या उनकी पार्टी पर कोई कड़वी टिप्पणी नहीं की और स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है. नीतीश चाचा बुजुर्ग हो गए हैं. उनसे क्या लड़ा जाए, छोड़िए उनको. अब नीतीश जी से बिहार चलने वाला नहीं है. उनका कोई विजन नहीं है और न ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन. वो (सीएम) थके हुए हैं. पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने रीगा चीनी मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए 51 करोड़ रूपये स्वीकृति देने की बात कही. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर से मंगलवार (20 फरवरी) से तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत हुई है.


ये भी पढ़ें: JDU के संजय झा राज्यसभा के लिए निर्वाचित, सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात