पूर्णियाः केहाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार पोस्टमार्टम रोड के समीप घर में आग लगने से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई. दोनों सगे भाई-बहन थे. इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. बच्ची की उम्र 12 साल जबिक बच्चे की 13 साल बताई जा रही है. इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.


जानकारी के अनुसार, बीते रविवार की रात घर के सदस्य मोमबत्ती जलाकर सो रहे थे. रात करीब एक बजे के आसपास अचानक घर में आग लग गई. इस दौरान एक नहीं बल्कि तीन घर आग से धू-धू कर जल गए. इसमें दो बच्चों की जलकर मौत हो गई है. इस घटना में पीड़ित परिवार ने बताया कि करीब लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है.


आग लगने के बाद बच्चों को ढूंढ रहे थे लोग


घटना के संबंध में एक स्थानीय महिला ने बताया कि आग लगने के बाद घरवाले बच्चों को खोजने लगे. इसी दौरान दिखा कि एक बच्चे की आग में झुलसने से मौत हो गई. वहीं एक बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला गया. हालांकि जबतक कुछ किया जाता उसके पहले ही दूसरे बच्चे की भी जान चली गई.


इधर, घटना के बाद से आसपास का माहौल गम में बदल गया है. वहीं, अग्निपीड़ित गरीब परिवार सरकार से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं. मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग अस्थाई रूप से घर बनाकर यहां रह रहे थे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अंतिम संस्कार के लिए जा रहा यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, एक शख्स की मौत; 14 लोग घायल


सीवानः कोरोना जांच की रिपोर्ट मांग रहा था डॉक्टर, इलाज शुरू नहीं किया; गेट पर ही मरीज की तड़पकर मौत