कटिहारः मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग के महियारपुर ईदगाह के पास सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए जा रहा यात्रियों से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. मौके पर ही कटिहार घोडाबाड़ी के रहने वाले 55 वर्षीय शख्स रतन मंडल की मौत हो गई. वहीं ट्रक पर सवार अन्य तीन यात्री कृष्णा महतो, राजेंद्र महतो और हरदेव महतो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. अन्य 11 घायलों को कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है.


शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया


घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी के डीसीएलआर रविकांत सिन्हा व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से कटिहार भेजा गया. वहीं शव को पोस्टमार्ट के लिए कटिहार भेज दिया गया है. इसके अलावा जिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग ले जा रहे थे उसे फिर से भेजा गया.


प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद चौधरी जो अंतिम संस्कार में जा रहे थे उन्होंने बताया कि एक ऑटो मनिहारी की ओर से आ रहा था. वह असंतुलित होकर ट्रक से टकराने वाला था कि ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया. मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि ट्रक पर सवार लोग अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


यह भी पढ़ें- 


पटनाः कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम, जोड़े जाएंगे चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ


कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी मांग रहे पैसे, नहीं देने पर हो जा रहे फरार