पटनाः कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार विधानसभा सचिवालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. यह मंगलवार से काम करने लगेगा. इस कंट्रोल रूम से बिहार विधानसभा स्थित अस्पताल के चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ को जोड़ा जाएगा ताकि सभी सदस्य, पूर्व सदस्य, और सभा सचिवालय के कर्मी सलाह ले सकें. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह शुरू किया जा रहा है.


इसके माध्यम से कोरोना से संबंधित प्राप्त कॉल के आधार पर राज्य के सभी जिलाधिकारी और वहां के कंट्रोल रूम के साथ स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें आवश्यक सुविधा मुहैया कराने की पहल करेगा. विदित हो कि 19 अप्रैल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ भारत के सभी राज्यों के पीठासीन पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई थी. इसी दौरान कंट्रोल रूम खोलने का निर्णय लिया गया था.


कोरोना महामारी मानवता के लिए सबसे बड़ा युद्ध 


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर हाल में कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएं, समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें. उन्होंने हाथों को सैनिटाइज करने का भी अनुरोध किया. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी को मानवता के लिए सबसे बड़ा युद्ध बताया.


कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इसे हमसब को पूरे तन-मन-धन से एकजुट होकर लड़ना होगा. कोई भी सरकार चिकित्सक के माध्यम से मात्र बीमारी का इलाज करा सकती है. इस महामारी पर विजय सावधानी, सतर्कता, समाज की जागरूकता और नागरिकों के आत्मविश्वास पर निर्भर करता है. उन्होंने अफवाहों से बचने और भयाक्रांत नहीं होने की भी अपील की. 


यह भी पढ़ें- 


सीवानः कोरोना जांच की रिपोर्ट मांग रहा था डॉक्टर, इलाज शुरू नहीं किया; गेट पर ही मरीज की तड़पकर मौत


कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी मांग रहे पैसे, नहीं देने पर हो जा रहे फरार