Bihar BPSC 67th Prelims Re-Exam Answer Key 2022 Released: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की (BPSC 67th Prelims Re-Exam 2022) जारी कर दी है. ये आंसर-की जनरल स्टडीज पेपर (BPSC Answer Key General Studies) के लिए जारी हुई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएससी की 67वीं प्रिलिमिनेरी कंबाइंड कांपटीटिव पुन: परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in

इस तारीख को हुआ था एग्जाम –

बीपीएससी 67वीं प्री-परीक्षा जनरल स्टडीज की आंसर-की पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध है. बता दें कि बिहार पीएससी के इस सीसीई री-एग्जाम का आयोजन 30 सितंबर 2022 के दिन किया गया था. परीक्षा में 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 1153 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम लिया गया था. बीपीएससी अधिकारियों के मुताबिक 4.75 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठे.

इस तारीख तक करें आपत्ति –

वे कैंडिडेट्स जिनको बीपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 2022 की आंसर-की पर आपत्ति करनी है वे अपने ऑब्जेक्शन कमीशन को 12 अक्टूबर 2022 के पहले भेज सकते हैं. ये ऑब्जेक्शन ऑफलाइन भेजने हैं और लिफाफे में परीक्षा का नाम जरूर लिखा होना चाहिए. बीपीएससी द्वारा सेट किए फॉरमेट में ही शिकायतें भेजनी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिस चेक कर लें.

फाइनल आंसर-की होगी कुछ समय में रिलीज –

ये भी जान लें कि ये प्रोविजनल आंसर-की है जिस पर कैंडिडेट्स आपत्ति कर सकते हैं. कुछ समय में फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. कमीशन कैंडिडेट्स द्वारा भेजी गई आपत्तियों पर विचार करके, उनको चेक करके और अगर किसी बदलाव की जरूरत है तो वो भी करके फिर फाइनल आंसर-की जारी करेगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आंसर-की देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें:JNU Admission 2022: इस तारीख से शुरू होगा जेएनयू के अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का पहला सेमेस्टर, जानें लेटेस्ट अपडेट

BPSC 67th Prelims Result 2022: इस तारीख तक जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे, यहां देखें ताजा अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI