Sushil Modi on Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरे को लेकर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश कुमार कांग्रेस (Congress) और आप (AAP) को साथ लाएंगे? सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना मुश्किल है. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू (JDU) ही पूरी तरह से एकजुट नहीं है. विपक्ष आपस में लड़ रहा है. इनका मकसद कमजोर सरकार बनाना है. 


बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कोई आदमी दिल्ली जाएगा और किसी से कहेगा कि मैं मिलना चाहता हूं तो कौन इनकार करेगा. क्या ये दावा कर सकते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के एक साथ बैठा पाएंगे. क्या केरल के अंदर सीपीएम लेफ्ट और कांग्रेस को एकसाथ बैठा पाएंगे. क्या बंगाल के अंदर लेफ्ट और ममता बनर्जी को एक साथ बैठा पाएंगे. इस पॉलिटिकल टूरिज्म का तो कोई मतलब नहीं है. अभी तो दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल यात्रा पर हैं.


वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार और शरद यादव की मुलाकात को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि जिस शरद यादव से ये मिलने गए थे. उन्हें इन्होंने अपमान करके पार्टी से निकाला था, उनका घर खाली करवा दिया. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा दिल्ली जाकर जितना भी प्रयास कर लें लेकिन ये एकजुट नहीं हो पाएंगे. नेताओं के चहरे की मुस्कराहट पर मत जाओ क्योंकि इनके बोलने में और जमीनी हकीकत कुछ और ये है.


सीएम नीतीश राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं- सुशील मोदी 


इससे पहले सुशील मोदी ने कहा था कि अधिकांश राज्य में हमारी सरकार है, PM की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ये लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे. मीडिया में बने रहने के लिए ये राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं. इन लोगों की मानसिकता 90 के दशक की है. ये बार-बार संयुक्त मोर्चा, राष्ट्रीय मोर्चा, देवेगौड़ा, इंदर कुमार गुजराल की सरकार को याद करते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता की कोई परवाह नहीं है.


Watch: जब बच्चों से हो गया रोहतास के DM धर्मेंद्र कुमार का सामना, दल बल के साथ पहुंचे थे, शिकायत सुनकर चौंके


Patna News: उद्योग विभाग के कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव, हम खुद नौजवान हैं, समझ सकते हैं नौकरी की अहमियत