पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुधवार को पटना में उद्योग विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने उद्योगपतियों को कहा आप लोग निवेश करें. जमीन उपलब्ध है. खबरों की हेडलाइन पर नहीं जाएं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुश्किल काम है नौकरी देना. बिहार में आना चाहिए वो आ नहीं रहा, सिर्फ जा रहा है. मिथिलांचल का मखाना सभी जगह जाता है. अमेरिका में विशेष डिमांड है, लेकिन बिहार को क्या मिलता है? ऐसा नहीं चलेगा. हम तो खुद नौजवान हैं और हम समझ सकते हैं कि नौजवानों को नौकरी की कितनी जरूरत है.


आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर राज्य है. आप जो भी यहां बनाएंगे आपकी यहीं खरीदारी हो जाएगी. कौन सरकार चाहेगी कि उसके राज्य में निवेश नहीं हो, लेकिन एक माहौल बनाया जा रहा है कि बिहार का माहौल ठीक नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले की सरकार का स्टैंड नहीं था. अभी की सरकार का स्टैंड है. पहले 125 विधायक की सरकार थी अभी 164 विधायक की सरकार है तो हम लोग मजबूत हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार में ये कैसी बहार! RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई ने दी सरकारी अधिकारी को धमकी, कहा- जान से मार देंगे


'हर कोई सोच रहा बिहार में निवेश कैसे आए'


बिहार में निवेश को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में निवेश कैसे आए, सब कोई सोच रहा है. बिहार में जनसंख्या अधिक है सब जानते हैं. 13 करोड़ आबादी है. यहां अगर संसाधन मिले, बिजली दी जाए, जमीन दी जाए और सरकार भी तत्पर रहे तो लोग आएंगे तो निवेशकों को फायदा होगा. सोच बदलने की जरूरत है. नई सरकार बनी है तो उसी दिन से लोग जंगलराज कहने लगे हैं. रातों रात जंगलराज आ गया है. यही गलत धारना है.


तेजस्वी ने कहा कि बिहार के माहौल को डेटा के माध्यम से देखिए. बिहार क्राइम रेट में 21वां स्थान पर है, लेकिन गलत धारणा बनी है. यहां कनेक्टिविटी है, बिजली भी ठीक है. जमीन भी उपलब्ध है. यहां बिल्डिंग पहले बनती है नाला और सड़क बाद में बनती है. इसको बदलना होगा. इस दिशा में सुधार किया जा रहा है. नियम में बदलाव किए जाएंगे. सरकार इन चीजों को लेकर गंभीर है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम हो रहा है. समस्या है लेकिन जब तक तैयार नहीं होंगे काम नहीं होगा.


बुधवार को सेकेंड सीआईआई ईस्ट इंडिया समिट 2022, बिहार स्टेट सेशन का कार्यक्रम होटल मौर्या में किया गया था. इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ समेत बिहार के कई नामचीन उद्योगपति मौजूद हुए. तेजस्वी यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि पूरे बिहार के सभी सिविल सर्जन, सभी सुपरिटेंडेंट और मेडिकल कॉलेज के सभी लोगों के साथ वह बहुत जल्द बड़ी बैठक करने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati: करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी आरा की बेटी, बताया कैसे यहां तक पहुंची