रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार का एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल भी हो रहा है. ये वीडियो बीते शनिवार का है जब डीएम धर्मेंद्र कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतास गढ़ पंचायत में पहुंचे और वहां बच्चों ने उन्हें घेर लिया. बच्चे डीएम से मिलकर अपने विद्यालय की समस्या सुनाने लगे. कहने लगे कि इस विद्यालय में 381 छात्र हैं जबकि पढ़ाने वाले केवल दो शिक्षक हैं. जो बच्चे पीछे बैठते हैं उन्हें तो आवाज भी नहीं सुनाई देती है.


रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ रोहतास प्रखंड क्षेत्र के रोहतास गढ़ पंचायत पहुंचे थे. स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार काफी सहज दिखे. बच्चों की शिकायत पर डीएम ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस विद्यालय में शिक्षकों की पदस्थापना की जाए.






यह भी पढ़ें- Patna News: उद्योग विभाग के कार्यक्रम में बोले तेजस्वी यादव, हम खुद नौजवान हैं, समझ सकते हैं नौकरी की अहमियत


बच्चों को होती है दिक्कत


बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर स्थित विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है. जो भी शिक्षक यहां पदस्थापित होते हैं वह समतल इलाके से जाकर ऊपर पठन-पाठन का कार्य कराते हैं. इस कारण बच्चों को काफी दिक्कत होती है. बाद में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे जब सुदूरवर्ती इलाके के दौरे पर गए तो उन्हें बच्चों ने मूलभूत समस्याओं के बारे में बताया जिसका वह समाधान कर रहे हैं.


डीएम ने बताया कि जब वे पहाड़ पर बसे गांव का दौरा कर रहे थे उसी दौरान बातचीत के क्रम में कुछ बच्चे उन्हें अपने विद्यालय की समस्या से अवगत कराने के लिए पहुंच गए थे. डीएम ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवक और टोला सेवक के माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी.


यह भी पढ़ें- BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बयान, भारत में सबसे अधिक बच्चे अररिया और किशनगंज में पैदा होते हैं