West Bengal By-Election 2022: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक-एक विधानसभा व लोकसभा और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इन दोनों सीटों पर सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.


टीएमसी ने इन दो नेताओं को दी टिकट


पार्टी ने दोनों ही सीटों पर बॉलीवुड के मशहूर चेहरों को उतारा है. आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह (Shatrughan Sinha) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


Bihar News: वर्दी की हनक में जमादार ने की बाइक सवार की पिटाई, Video Viral होने पर SP ने दिए जांच के आदेश


 





बीजेपी विधायक ने कही ये बात


अब सीएम ममता बनर्जी के इस फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक अग्निमित्रा पॉल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड में ही अच्छे लगते हैं. उनका पिछला क्या रिकॉर्ड है? पहले वह कांग्रेस में थे फिर बीजेपी में आए और अब टीएमसी में हैं. अगर 1-2 साल में उनको कुछ अच्छा नहीं मिला तो वह कोई और दल में चले जाएंगे. आसनसोल के लोग शत्रुघन सिन्हा पर भरोसा नहीं कर सकते. 


यह भी पढ़ें -


Madhubani News: DM के चैंबर में लटकता मिला नगर निगम के हेड क्लर्क का शव, परिजनों ने अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप


Bihar Politics: 'बुरा ना मानो होली है', सदन में हंगामे पर CM नीतीश के मंत्री ने कहा- गलत हुआ, पर चिंता की कोई बात नहीं