पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) पर भड़क गए. बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) द्वारा पूछे गए सवाल पर शुरू हुए बहस पर मुख्यमंत्री खीज गए और विधानसभा अध्यक्ष को फटकार लगा दी. इधर, स्पीकर ने भी मुख्यमंत्री के बातों पर पलटवार किया. अब दोनों के बीच हुई बहस पर नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.   


बीजेपी विधायक ने कही ये बात


इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra) ने कहा कि आज जो सदन में हुआ वो नहीं होना चाहिए था. मेरे ख्याल से विधायसभा के सभी सदस्य भी यही सोच रहे होंगे. सवाल-जवाब करना तो सदस्यों का अधिकार है. लेकिन जिस तरह की परिस्थिति आज बनी, चाहे उसके पीछे की पृष्ठभूमि जो भी रही हो, मेरा यही मानना है कि सही नहीं हुआ है. सभी लोग इस घटना से दुखी थे. विधायक ने कहा, " मैं कोई जज नहीं हूं. ना मैं पंच हूं कि यह तय करूं कि क्या सही है और क्या गलत. लेकिन सदन के किसी सदस्य को आज की घटना सही नहीं लगी. 


Madhubani News: DM के चैंबर में लटकता मिला नगर निगम के हेड क्लर्क का शव, परिजनों ने अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप


बार-बार लखीसराय का मुद्दा उठाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुझे अधिक जानकारी नहीं है. लेकिन अगर कोई प्रश्न आता है, और बार बार आ रहा है तो ये सरकार की जिम्मेदारी है कि उसे सही जवाब देकर अंजाम तक पहुंचाया जाए. लेकिन पूरे मामले में केवल यही कहूंगा कि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. 


मंत्री नितिन नवीन ने कही ये बात


पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Navin) ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्पीकर ने अपनी-अपनी बातें रख दीं हैं. बाकी चीजों के संबंध में जो हवाला दिया गया है, उससे दोनों पक्ष सहमत है और जिस प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री कार्रवाई की बात कही है, उसको भी आगे बढ़ाने की बात हुई है. कोई भी विषय पर दोनों पक्ष अपनी बातों को रखते थे. ऐसे में इस विषय में भी दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बातें रख दीं. अब इस पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. चिंता मत करिए, 'बुरा न मानो होली है.'


क्या है पूरा मामला


मालूम हो कि सोमवार को विधानसभा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी (Sanjay Sarawagi) ने लखीसराय में बढ़ते अपराध से जुड़ा प्रश्न किया, जिस पर बवाल हो गया. बीजेपी (BJP) विधायक द्वारा गृह विभाग से जुड़ा प्रश्न किए जाने के बाद उन्हें आसन की ओर से शह मिला, जिसके बाद सदन में बवाल शुरू हो गया. विभाग के प्रभारी मंत्री के बाद खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जवाब देने के लिए खड़े हो गए. इस दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने उन्हें तथ्यों से अवगत जिस पर वे खीज गए और स्पीकर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें फटकार लगा दी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Liquor Ban: गोपालगंज में सात लोगों की मौत, परिजनों ने जहरीली शराब पीकर मरने की कही बात, DM ने नकारा


Bihar News: वर्दी की हनक में जमादार ने की बाइक सवार की पिटाई, Video Viral होने पर SP ने दिए जांच के आदेश