नालंदा: बिहार पुलिस अपने कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला प्रदेश के नालंदा जिले का है, जहां जमादार द्वारा बाइक सवार की पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के रहुई थाना क्षेत्र का है, जहां थाने में तैनात जमादार अनिल कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जमादार बाइक सवार युवक पर तमाचा और डंडे की बरसात करते दिख रहे हैं. वहीं, मारपीट के अलावा वे भद्दी गालियां भी देते सुनाई दे रहे हैं.


होली पर्व को लेकर प्रसाशन अलर्ट


दरअसल, होली पर्व को लेकर प्रसाशन अलर्ट है. पर्व के रंग में भंग ना पड़े इस वजह से पुलिस चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चला ही है. इसी क्रम में शनिवार को भी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच जमादार ने बिना हेलमेट के बाइक सवार को रोका और पूछताछ करने लगे. हालांकि, जब उसने सफाई देनी चाही तो उसके साथ मारपीट की गई, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है.


Know Your District: बिहार में नमक आंदोलन से लेकर वामपंथी विचारों की भूमि रहा है मिथिला ये जिला, जानिए- Begusarai के बारे में सब कुछ


पहले भी वीडियो हुआ था वायरल


बता दें कि पूर्व में भी 22 नवंबर को उक्त जमादार का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान वह इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार रवि रंजन से बदसलूकी करते हुए, उन्हें गालियां देते नजर आ रहे थे. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संज्ञान ले चुका है. ताजा वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है.


थाना गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पदाधिकारी द्वारा बाइक सवार युवक की पिटाई की गई है. इस पूरे मामले में एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पूर्व की घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ताजा वायरल वीडियो मामले में जांच के बाद कार्रवाई होगी. दोष सिद्ध होने तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें -


बोचहां विधानसभा सीट को लेकर NDA में टकराव जारी, आर-पार के मूड में BJP, कहा- मुकेश सहनी का 'इलाज' हो जाएगा


Bihar News: प्रश्नों के उत्तर की जगह मिला भोजपुरी गाना, दूसरा छात्र उससे भी आगे निकला, कहा- पास कर दीजिए शादी तय है!