नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को प्रेम प्रसंग में प्रशांत कुमार नाम के युवक ने यूरिया खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही की समय रहते उसके रूम में मौजूद दोस्त ने उसे देख लिया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने युवक की स्थिति गंभीर को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया.


गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद था नाराज


पीड़ित युवक मूल रूप से प्रदेश के लखीसराय जिले का रहने वाला है. वो पिछले दो सालों से नालंदा जिले के मगध कॉलोनी में किराए पर रूम लेकर रहता था. घटना के बाद दोस्तों ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. रूम में मौजूद दोस्त ने बताया कि प्रशांत ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है. उसका रूम के पास ही में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 


दोस्त की मानें तो पिछले तीन दिनों से प्रशांत काफी तनाव में था. इसी दौरान उसने अपना मोबाइल भी फोड़ दिया था. वहीं, आज सुबह वो बाजार गया. बाजार से आने के  बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में दोस्त ने उससे पूछताछ की. इस पर प्रशांत ने बताया कि वो जहर खा चुका है.


आनन फानन अस्पताल लेकर भागे दोस्त


इधर, जैसे ही दोस्त सुना तो वो सकते में आ गया. वहीं, रूम में मौजूद दोस्तों के बीच हड़कंप मच गया. वे आनन फानन उसे अस्पताल लेकर भागे. फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई थी. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: पहले चाकू के बल पर 'गंदा काम', फिर पंचायत, बात नहीं बनी तो पुलिस तक पहुंचा मामला, चौंका देगी अररिया की घटना


Bihar Politics: यूपी चुनाव के परिणाम का इंतजार, बिहार की राजनीति में भी होगा असर, पढ़ें क्या कह रहे हैं जीतन राम मांझी