खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में गुरुवार को अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा की है, जहां छह से सात की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने 35 लाख से अधिक की लूटपाट की है. मिली जानकारी अनुसार हथियारबंद अपराधियों ने सबसे पहले बैंक के गार्ड को हथियार के बट से मार कर घायल किया और फिर उसकी रायफल छीन कर फेंक दी.


बैंक आए ग्राहकों से छीन लिए पैसे


ऐसा करने के बाद वे बैंक के अंदर घुसे और बैंक कर्मियों समेत सभी को अपने कब्जे में लेकर कैश काउंटर पर रखे पैंतीस लाख रुपये से अधिक पैसे लूट लिए. साथ ही ग्राहकों के पास रहे रुपये भी लूट कर वे चलते बने. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ डीएसपी सदलबल बैंक पहुंचे और जांच में जुट गए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. साथ-साथ बैंक कर्मी से पूछताछ भी की जा रही है.


Bihar News: पांच राज्यों में रुझान आने के बाद RJD ने कहा- EVM को मैनेज कर लेती है बीजेपी, AIMIM ने भी उठाई आवाज


बैंक में मौजूद ग्राहक की मानें तो सभी अपराधी हथियारबंद थे. लूटपाट के साथ-साथ उन्होंने मारपीट भी की है. वहीं, बैंक के गार्ड सौरभ की मानें तो अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करते ही पिस्टल से उसके सिर पर वार कर, उसके पास रहा राइफल छीन कर फेंक दिया. वहीं, कैशियर के पास रहे रुपये लूट कर चलते बने. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुमित कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सभी की जल्द गिरफ्तारी होगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: पहले चाकू के बल पर 'गंदा काम', फिर पंचायत, बात नहीं बनी तो पुलिस तक पहुंचा मामला, चौंका देगी अररिया की घटना


Bihar Politics: यूपी चुनाव के परिणाम का इंतजार, बिहार की राजनीति में भी होगा असर, पढ़ें क्या कह रहे हैं जीतन राम मांझी