Bihar Weather News: प्रदेश में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ रही है. इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. यह जानकारी पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) से दी गई है. मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश के साथ बादलों की गरज भी सुनाई दे सकती है.


मेघ गर्जन और हल्की बारिश से ये जगहें हो सकती हैं प्रभावित


बिहार के एक-दो नहीं बल्कि कई जिलों में मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है. इनमें गया, नालंदा, पटना, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने व मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव के बड़े लाल बनेंगे बिहार के डिप्टी सीएम? तेज प्रताप के संगठन ने कहा- JDU दे चुका है ‘ऑफर’ 


सोमवार को सबसे ठंडा स्थान रहा सहरसा


सोमवार को सामान्य से चार डिग्री की वृद्धि के साथ पटना का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री रहा. 12.1 डिग्री के साथ अगवानपुर सहरसा प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे.


आज कैसा रहेगा तापमान?


पटना का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. छिटपुट गरज के साथी आंधी पानी के आसार बने हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं. वहीं भागलपुर में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आसमान में बादल छाए हैं.


मुजफ्फरपुर में भी बादल छाए हुए हैं. यहां भी आंधी पानी के आसार हैं. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है. यहां भी छिटपुट बारिश हो सकती है. कुछ इसी तरह का मौसम अन्य जिलों में भी है.


यह भी पढ़ें- CM Nitish Corona Positive: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट