पटनाबिहार में अभी अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. प्रदेश में बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी से पसीना छूटने वाला है. सोमवार की अपेक्षा आज मंगलवार (30 मई) को एक से दो डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. साथ ही राज्य के सभी जिलों में भीषण गर्मी एवं तेज धूप की स्थिति बनी रहेगी. बीते सोमवार को राज्य के सभी जिलों में एक से दो डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि देखी गई. 


41.1 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा औरंगाबाद


राजधानी पटना में सोमवार को 2.1 डिग्री तापमान में वृद्धि हुई. रविवार को पटना में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था तो वहीं सोमवार को 40.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. पूरे राज्य में रविवार को मात्र औरंगाबाद जिले में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा था, लेकिन सोमवार को छह जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. सबसे अधिक औरंगाबाद में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर खगड़िया रहा जहां का तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


इसके अलावा डेहरी में 40.4 डिग्री, गया में 40.3 और पटना के साथ नालंदा में भी 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बेगूसराय में 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राज्य में औसत तापमान 37 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहा.


नवादा में मध्यम स्तर की वर्षा हुई


सोमवार को केवल नवादा जिले में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई. हालांकि यहां के तापमान में रविवार की अपेक्षा सोमवार को वृद्धि दिखी. नवादा में बारिश 30 से 40 मिलीमीटर के बीच हुई है लेकिन हवा नहीं चलने के कारण बारिश होने के बावजूद लोगों को उष्ण गर्मी का एहसास हुआ. यही कारण था कि रविवार को नवादा में 38.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था तो सोमवार को बारिश होने के बावजूद भी 38.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.


मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र दक्षिण पूर्व गंगिए पश्चिम बंगाल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य में अगले पांच दिनों तक वर्षा का कोई अनुमान नहीं है. पूरे राज्य में गर्मी का सितम जारी रहेगा और अगले पांच दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें- Sengol Controversy: अमरीश पुरी की तस्वीर पोस्ट कर RJD ने इशारों में उठाए सवाल, BJP बोली- 'हनुमानजी की गदा ही...'