पटना: नए संसद भवन को लेकर आरजेडी (RJD) की ओर से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के दिन आरजेडी की ओर से ताबूत की तस्वीर शेयर की गई थी. इस तस्वीर के साथ ही नए संसद भवन की तुलना करते हुए पूछा गया था कि ये क्या है. आज सोमवार (30 मई) को आरजेडी ने इशारों-इशारों में सेंगोल को लेकर सवाल उठाया है. इसको लेकर बिहार में सियासी गर्मी भी बढ़ गई है. आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी की ओर से उसी अंदाज में प्रतिक्रिया भी दी गई है.


सोमवार को आरजेडी के ट्विटर हैंडल से अमरीश पुरी की तस्वीर शेयर की गई है. यह एक फिल्म से ली गई है. तस्वीर के साथ ही आरजेडी की ओर से लिखा गया है कि- "क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है? कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपा करें."



आरजेडी के ट्वीट पर भड़की बीजेपी


आरजेडी के इस ट्वीट पर बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने जवाब दिया. निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा- "बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन. लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है. अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो. राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है."


बता दें कि इससे पहले भी ताबूत वाली तस्वीर शेयर करने के बाद बीजेपी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए यह कह दिया था कि इसी ताबूत में 2024 और 2025 के चुनाव में जनता बंद कर देगी. पार्टी के कई नेताओं ने आरजेडी के इस ट्वीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.


यह भी पढ़ें- Bihar News: 'कुर्सी के लिए जमीर बेच दी', नए संसद भवन के उद्घाटन में गए हरिवंश तो भड़की JDU, बीजेपी ने दिया जवाब