Weather in Bihar: बिहार में आज से मौसम बदलने जा रहा है. मानसून रिटर्न (Monsoon Return) के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और खेतीबारी भी होगी. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. पांच जिलों में तो भारी वर्षा होगी. वहीं 19 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के आसार हैं. दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर बिहार में सोमवार से सक्रिय हो गया है. इसका असर आज से दिखेगा. सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्वी और पश्चिम चंपारण में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई है. यहां मेघ गर्जन और और बिजली भी चमकेगी.


24-48 घंटे में सक्रिय होगा मानसून


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार, पटना और इसके आसपास आंशिक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. बुधवार को पटना समेत दक्षिण भागों में मानसून का प्रभाव बने रहने से वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. प्रदेश में 24-48 घंटों के दौरान मानसून सक्रिय हो जाएगा. सोमवार को किशनगंज में 18.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. बांका के कटोरिया में 4.2, कटिहार के बलरामपुर में 3.4 एवं किशनगंज के ठाकुरगंज में 1.6 मिमी वर्षा हुई है.


प्रदेश में सोमवार को कैसा रहा मौसम?


बीते 24 घंटे की बात करें तो सोमवार को सबसे अधिक तापमान वैशाली और सीतामढ़ी का रहा. यहां अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी पटना की बात करें तो यहां का तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश के बाकी कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है. मानसून जैसलमेर, कोटा, गुना, उत्तर पूर्व विदर्भ में निम्न दबाव का क्षेत्र होते हुए रायपुर, पारादीप और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला है.


यह भी पढ़ें- 


Sawan 2022: 105 किमी चलंत मेले का गजब नजारा! माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर देवघर को निकले 'श्रवण कुमार'


Nitish Kumar: पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने जमुई पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, परिजनों से भी की मुलाकात