पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सोमवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड के पकरी गांव पहुंचें. यहां नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री और स्वर्गीय नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) को श्रद्धांजलि दी. सीएम के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी पकरी पहुंचे थे. उन्होंने भी पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह और उनकी पत्नी से मुलाकात की. वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र सिंह के निधन से बिहार की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके साथ उनका व्यक्तिगत रिश्ता था. 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से ही पटना से खैरा के पकरी गांव पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था. सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इस दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और एसपी डॉ. शौर्य सुमन सक्रिय नजर आए.


ये भी पढ़ें- Bihar News: BJP ने पीएफआई को बताया आतंकवादी संगठन, प्रतिबंध लगाने की उठी मांग तो कांग्रेस ने साधी चुप्पी


नीतीश सरकार में मंत्री हैं बेटे सुमित सिंह


बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह का चार जून की सुबह में पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. जमुई जिले के मूल निवासी नरेंद्र सिंह 75 वर्ष के थे. नरेंद्र सिंह लंबे समय से लीवर की बीमारी से परेशान थे. उनके निधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की थी. उनके सबसे छोटे पुत्र सुमित कुमार सिंह नीतीश सरकार में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री हैं.


जेपी आंदोलन के समय से राजनीति में सक्रिय हुए थे


नरेंद्र सिंह वर्ष 1974 के जेपी आंदोलन के समय से राजनीति में सक्रिय हुए थे. इससे पहले वो पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में महासचिव बने थे, लेकिन पहली बार वर्ष 1980 में चकाई से विधायक बने. इसके बाद वर्ष 1990 और 2000 में भी चकाई से चुनाव जीते. वर्ष 1990 में लालू प्रसाद की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे. वहीं, वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल हुए और लंबे समय तक मंत्री रहे. वे विधान परिषद सदस्य भी रह चुके हैं.


ये भी पढ़ें- Army Reinstatement: सेना बहाली में जाति प्रमाण पत्र पर फिर सियासत शुरू, JUD नेता ने राजनाथ सिंह से मांगा स्पष्टीकरण