बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एसआईआर पर जमकर बहस हुई. तेजस्वी यादव ने एक तरफ जहां सवाल उठाए तो दूसरी ओर सरकार की ओर से विजय कुमार चौधरी ने जवाब भी दिया. इस बीच सदन में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी एक-दूसरे से भिड़ गए.
दरअसल सदन में भारी हंगामे के बीच जब एसआईआर पर सम्राट चौधरी बोल रहे थे तब उनके पीछे बैठे मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी को शांत रहने के लिए कहा. इस पर तेजस्वी ने अशोक चौधरी को लेकर कह दिया कि सिर्फ कूद-कूद कर बोलने आता है. इस पर सम्राट चौधरी ने जवाब दे दिया कि सिर्फ तुम कूद कर बोलोगे?
सदन में और क्या बोले सम्राट चौधरी?
बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव में इसी सदन में कहा था कि बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालना है. एसआईआर में लगभग 18 लाख लोग मृत्य पाए गए हैं. 26 लाख लोग बिहार से बाहर चले गए हैं. आज की रिपोर्ट है कि बिहार से 2% से ज्यादा लोग ही बाहर गए हैं.
सम्राट ने कहा कि 1992 में इसी सदन में लालू यादव ने कहा था घुसपैठियों को बिहार से बाहर ले जाना है. 2005 में ममता बनर्जी ने इस तरह का बयान दिया था. 26 लाख लोग जो बाहर गए हैं उनको भी चिह्नित किया गया है. 2005 में बिहार में 11 प्रतिशत बाहर जाते थे आज की रिपोर्ट 2 प्रतिशत से नीचे है. यह इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट है.
बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी दलित, पिछड़ा, सवर्ण समाज, किसी वैध का नाम नहीं कटेगा. बता दें कि आज (गुरुवार) विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन है. आज भी एसआईआर को लेकर भारी हंगामा हुआ. तेजस्वी यादव ने तो चुनाव के बहिष्कार तक का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान से सियासत गरमाई, JDU-BJP ने क्या कहा? जानें