विधानसभा के मॉनसून सत्र में गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने एसआईआर पर बहस करने की मांग की. उन्होंने कई सवाल उठाए. कहा कि गरीबों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. ऐसे तमाम सवालों पर सदन में बिहार सरकार की तरफ से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में बिहार का कोई भी नागरिक नहीं छूटेगा. इस प्रक्रिया में बिहार के सभी सही नागरिक शामिल होंगे.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार आश्वासन देती है किसी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा. मामला न्यायालय में है इसलिए चर्चा का औचित्य नहीं है, लेकिन आसन का निर्णय सर्वोपरि है. मुझे अच्छा लगा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पहली पंक्ति में यह कहा कि एसआईआर का विरोध नहीं है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि सरकार आश्वासन दे कि किसी का नाम नहीं कटेगा. सरकार आश्वासन देती है कि किसी भी वैध वोटर का नाम नहीं कटेगा.
'मृत लोगों का नाम मतदाता सूची में रहने दिया जाए?'
जेडायू के मंत्री ने कहा कि वोट कौन दे सकता है यह संविधान में लिखा है कि देश का नागरिक ही मतदान दे सकता है. हर चुनाव से पहले वोटरों का सर्वे होता है. लगभग 20-25 साल पर विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाता है. महागठबंधन से विजय चौधरी ने सवाल किया कि मृत लोगों का नाम मतदाता सूची में रहने दिया जाए? आप ही बताइए? कहा कि एक अगस्त से एक सितंबर तक सही गलत बताने का समय चुनाव आयोग दे रहा है.
विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष से कहा कि आप प्रवासी की सूची दे दीजिए सरकार उसको देखेगी. उन्होंने कहा कि एसआईआर का काम 95 प्रतिशत कैसे हो गया? चुनाव आयोग सारे कामों को देख रहा है. चुनाव आयोग ने अभी तक ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे उसकी मंशा पर सवाल उठाया जाए.