पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए ने 125 लाकर जीत हासिल की है. ऐसे में अब नए सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है. चूंकि नवंबर के अंत में 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है ऐसे में यह जरूरी है कि इससे पहले नई सरकार का गठन किया जाए. इसी क्रम में आज निर्वाचन विभाग सभी नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल फागू चौहान को सौंपेगी.


बता दें कि सत्रहवीं विधानसभा चुनाव के नव निर्वाचित विधायकों की सूची निर्वाचन विभाग ने तैयार कर ली है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान को यह सूची सौंप देंगे. इसके बाद राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्योता देंगे.


मालूम हो कि 243 सीटों पर मतगणना संपन्न हो चुकी है. सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं. एनडीए को बहुमत से अधिक आंकड़ा हासिल है. ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है.


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए की जीत होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है. जानकार सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.


बिहार में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार (16 नवंबर) या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं . इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं .


यह भी पढ़ें- 


बिहार चुनाव: महागठबंधन और एनडीए में दिखी कांटे की टक्कर, वोट शेयर में रहा महज़ 0.03 फीसदी का अंतर


बिहार: हार के बाद महागठबंधन की मंथन बैठक आज, अलाइंस के बड़े नेता होंगे शामिल